आगरा :ताजमहल में 26, 27 और 28 जनवरी को प्रवेश निशुल्क रहेगा. इतना ही नहीं पर्यटक शहंशाह शाहजहां और बेगम मुमताज की असली कब्रों का दीदार भी कर सकेंगे. शाहजहां के 3 दिवसीय 370वें उर्स की शुरुआत 26 जनवरी से होगी. ताजमहल के तहखाने में स्थित मुगल बादशाह शाहजहां व उनकी बेगम मुमताज की असली कब्रों पर उर्स की रस्में होंगी. फूलों की चादरपोशी और हिंदुस्तानी सतरंगी चादर भी चढ़ेगी. ऐसे में कुल 3 दिनों तक प्रवेश फ्री रहेगा.
उर्स के पहले और दूसरे दिन जायरीन व पर्यटकों की दोपहर से फ्री एंट्री रहेगी जबकि तीसरे दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक सभी की ताजमहल में फ्री एंट्री रहेगी. ताजमहल या तेजामहालय के विवाद की वजह से उर्स में सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. हिंदूवादी नेता ताजमहल में उर्स मनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), एम्मरर शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी, ताज सुरक्षा पुलिस और सीआईएसएफ के अधिकारियों की बैठक इंतजाम बनाए जाने को लेकर हो चुकी है.
मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां का उर्स हर साल हिजरी कैलेंडर के रजब माह के 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है. इस वर्ष यह तारीख 26, 27 और 28 जनवरी को है. इस दौरान ही शहंशाह शाहजहां का 370वां उर्स मनाया जाएगा. शाहजहां के उर्स में आखिरी दिन 28 जनवरी को कुल के छींटों के साथ कुरानख्वानी, फातिहा और चादरपोशी होगी. चादरपोशी शाम तक चलेगी.
जायरीन और पर्यटकों की दोपहर से फ्री एंट्री :उर्स रविवार दोपहर से ताजमहल में शुरू होगा. उर्स के पहले दिन दोपहर दो बजे से जायरीन और पर्यटकों को ताजमहल में फ्री एंट्री रहेगी. इसके साथ ही एम्मरर शहंशाह शाहजहां उर्स सेलीब्रेशन कमेटी समेत अन्य कमेटी और एएसआई के कर्मचारियों पहले दिन दोपहर में ताजमहल के मुख्य मकबरे के तहखाने में उर्स की सभी रस्में करेंगे. ऐसे ही सोमवार दोपहर दो बजे से जायरीन और पर्यटकों को ताजमहल फ्री एंट्री मिलेगी. उर्स के तीसरे दिन 28 जनवरी को ताजमहल में देखने आने वाले पर्यटक और जायरीनों की सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक फ्री एंट्री रहेगी.
पानी की बोतल पर प्रतिबंध की मांग करेंगे :एम्मरर शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने बताया कि उर्स को लेकर एएसआई, सीआईएसएफ के साथ ही बैठक हो चुकी है. आज शाम को भी एक बैठक है. उर्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहे. इसकी मांग करेंगे. सावन मास में ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने की घटनाएं हुईं थी. उर्स के दौरान ऐसा कुछ न हो इसके लिए सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रहेंगे. तीनों दिन ही ताजमहल के मुख्य मकबरे पर पानी की बोतल पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे.