राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रणथम्भौर में नए पर्यटन सत्र का आगाज, पर्यटकों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत - Ranthambore National Park - RANTHAMBORE NATIONAL PARK

Ranthambore National Park Reopened : तीन माह बाद रणथम्भौर नेशनल पार्क मंगलवार से पर्यटकों के लिए खुल गया है. आज नए पर्यटन सत्र के पहले दिन काफी संख्या में पर्यटक रणथम्भौर पहुंचे. पर्यटकों का मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया.

रणथम्भौर में नए पर्यटन सत्र का आगाज
रणथम्भौर में नए पर्यटन सत्र का आगाज (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2024, 10:18 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 10:27 AM IST

सवाई माधोपुर : रणथम्भौर नेशनल पार्क में तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार से एक बार फिर से नए पर्यटन सत्र का विधिवत रूप से आगाज हो गया. रणथम्भौर नेशनल पार्क के द्वार 3 महीने के लंबे अंतराल के बाद आज एक बार फिर से देसी-विदेशी पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिए गए हैं. रणथम्भौर नेशनल पार्क के मुख्य द्वार पर मुख्य वन संरक्षक अनूप के आर ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटक वाहनों को नेशनल पार्क भ्रमण के लिए रवाना किया.

हर साल तीन माह के लिए बंद रखा जाता है पार्क :आज से नए पर्यटन सत्र के शुभारंभ के साथ वन्यजीव सप्ताह का भी शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर देसी और विदेशी पर्यटकों का मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. इसके बाद उन्हें वन भ्रमण पर भेजा गया. पर्यटकों का उत्साह भी इस अवसर पर देखने लायक था. रणथम्भौर नेशनल पार्क की प्रथम पारी में पर्यटक वाहन पर्यटकों से लबरेज दिखाई दिए. मानसून सत्र के दौरान हर साल तीन माह के लिए रणथम्भौर नेशनल पार्क बंद रखा जाता है. इस बार भी तीन माह के लिए नेशनल पार्क पूरी तरह से बंद था.

इसे भी पढ़ें.तेज बारिश में बरसाती नाले में फंसी पर्यटकों की गाड़ी, मुश्किल से बची जान - Ranthambore National Park

इस बार बरसात अधिक होने के कारण जंगल के रास्ते खराब हो गए थे, जिन्हें वन विभाग की ओर से दुरुस्त किया गया और आज नए पर्यटन सत्र के आगाज के साथ ही पर्यटकों को वन भ्रमण के लिए भेजा गया है. हालांकि, वन भ्रमण शुरू किए जाने के बावजूद भी जोन नंबर पांच पर पर्यटकों का प्रवेश निषेध रखा गया है. रणथम्भौर नेशनल पार्क का जोन नंबर 5 में जगह जगह पानी भरा होने और ट्रैक खराब होने के चलते उसे बंद रखा गया है. ट्रैक के पूरे दुरुस्तीकरण के बाद ही जोन नंबर पांच को पर्यटकों के लिए खोला जा सकेगा. वन्य जीव सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर आज स्कूली विद्यार्थियों को भी केंटर में नेशनल पार्क भ्रमण के लिए भेजा गया. इस अवसर पर वन्यजीव प्रेमी, उपवन सरक्षक प्रमोद धाकड़, रामानंद भाकर सहित कई वन अधिकारी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 1, 2024, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details