झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद का मैथन डैम सैलानियों से गुलजार, यहां की प्राकृतिक छटा लोगों को कर रही आकर्षित - MAITHON DAM

Picnic spot in Dhanbad .धनबाद का मैथन डैम इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. यह झारखंड के बेस्ट पिकनिक डेस्टिनेशन में से एक है.

Maithon Dam In Dhanbad
धनबाद के मैथन डैम में बोटिंग का लुत्फ उठाते सैलानी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 3:43 PM IST

धनबादः झारखंड में मैथन डैम एक मात्र ऐसा पर्यटन स्थल है जहां सालोंभर सैलानियों का हुजूम उमड़ता है. जो एक बार यहां के मनोरम दृश्य और प्राकृतिक छंटा का दीदार कर लेता है, वह बार-बार यहां खींचा चला आता है. मैथन डैम में नए साल को लेकर विशेष तैयारी की जाती है. एक ओर जहां डैम में लोग नौका बिहार का लुत्फ उठाते हैं, वहीं डीवीसी के मिलेनियम पार्क में लगे रंग-बिरंगे फूल लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं.

आपको बता दें कि मैथन डैम पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित है. झारखंड के धनबाद के मैथन में स्थित यह डैम काफी मनोरम है. दिसंबर और जनवरी के महीने के सर्द मौसम में सैलानी यहां जरूर आते हैं.यहां ना सिर्फ झारखंड से, बल्कि दूसरे राज्यों से भी सैलानियों का जमावड़ा लगता है.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

वहीं कई लोग नववर्ष का आनंद उठाने के लिए यहां पहुंचते हैं. यह झारखंड के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में से एक है. यहां के मिलेनियम पार्क में रंग-बिरंगे फूल सैलानियों को काफी आकर्षित करते हैं. नए साल को लेकर बाग को खास तरह से सजाया जाता है. बाग की देखरेख करने वाले माली इसकी तैयारी पहले से ही करते हैं.

मैथन डैम में घूमने आए पर्यटक (ईटीवी भारत)

बता दें कि मैथन डैम में अभी से सैलानियों का आना शुरू हो चुका है. पर्यटकों को यहां की प्राकृतिक दृश्य अपनी और आकर्षित कर रही है. यहां पहुंचकर सैलानी बोटिंग का भी आनंद उठाते हैं. सैलानियों को यहां आकर सुखद अनुभूति होती है.

धनबाद के मैथन डैम का मनोरम दृश्य. (फोटो-ईटीवी भारत)

इस मौके पर बंगाल से आए कई सैलानियों ने कहा कि हम हर साल यहां घूमने के लिए आते हैं. यहां की प्राकृतिक छटा आंखों को काफी सुकून देती है और मन के अंदर एक अलग ऊर्जा प्रवाहित करती है. पूरे परिवार के साथ यहां प्रकृति का आनंद उठाने के लिए पहुंचे हैं.

मैथन डैम में बोटिंग का आनंद उठाते सैलानी. (फोटो-ईटीवी भारत)
Last Updated : Dec 12, 2024, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details