धनबादः झारखंड में मैथन डैम एक मात्र ऐसा पर्यटन स्थल है जहां सालोंभर सैलानियों का हुजूम उमड़ता है. जो एक बार यहां के मनोरम दृश्य और प्राकृतिक छंटा का दीदार कर लेता है, वह बार-बार यहां खींचा चला आता है. मैथन डैम में नए साल को लेकर विशेष तैयारी की जाती है. एक ओर जहां डैम में लोग नौका बिहार का लुत्फ उठाते हैं, वहीं डीवीसी के मिलेनियम पार्क में लगे रंग-बिरंगे फूल लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं.
आपको बता दें कि मैथन डैम पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित है. झारखंड के धनबाद के मैथन में स्थित यह डैम काफी मनोरम है. दिसंबर और जनवरी के महीने के सर्द मौसम में सैलानी यहां जरूर आते हैं.यहां ना सिर्फ झारखंड से, बल्कि दूसरे राज्यों से भी सैलानियों का जमावड़ा लगता है.
वहीं कई लोग नववर्ष का आनंद उठाने के लिए यहां पहुंचते हैं. यह झारखंड के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में से एक है. यहां के मिलेनियम पार्क में रंग-बिरंगे फूल सैलानियों को काफी आकर्षित करते हैं. नए साल को लेकर बाग को खास तरह से सजाया जाता है. बाग की देखरेख करने वाले माली इसकी तैयारी पहले से ही करते हैं.
बता दें कि मैथन डैम में अभी से सैलानियों का आना शुरू हो चुका है. पर्यटकों को यहां की प्राकृतिक दृश्य अपनी और आकर्षित कर रही है. यहां पहुंचकर सैलानी बोटिंग का भी आनंद उठाते हैं. सैलानियों को यहां आकर सुखद अनुभूति होती है.
इस मौके पर बंगाल से आए कई सैलानियों ने कहा कि हम हर साल यहां घूमने के लिए आते हैं. यहां की प्राकृतिक छटा आंखों को काफी सुकून देती है और मन के अंदर एक अलग ऊर्जा प्रवाहित करती है. पूरे परिवार के साथ यहां प्रकृति का आनंद उठाने के लिए पहुंचे हैं.