गरियाबंद:गरियाबंद जिले में सावन माह की बारिश में जतमई झरना अपने शबाब पर है. यहां पर्यटकों की भीड़ इन दिनों देखते ही बन रही है. भारी बारिश के बीच गरियाबंद के जतमई में सैलानी सुंदर वादियों और कल कल करते झरनों का भरपूर आनंद ले रहे हैं. यहां की छठा ऐसी मनमोहक है कि, जो यहां एक बार पहुंचता है, वो दोबारा अपने साथियों और परिवार को लेकर जरूर आता है. हरी भरी सुंदर वादियों के बीच कल कल करता जतमई झरना और उसके ठीक पास में माता का मंदिर यहां की सुंदरता को और भी बढ़ा देता है.
बारिश में पर्यटक ले रहे झरने का आनंद:गरियाबंद जिले के जतमई झरना में इन दिनों पर्यटकों की काफी भीड़ नजर आ रही है. बरसात होने के कारण झरने का पानी लोगों का मन मोह रहा है. पर्यटक इसका खूब आनंद ले रहे हैं. रायपुर, धमतरी, महासमुंद ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों से पहुंचने वाले लोग भी इन सुंदर वादियों की तारीफ करते नहीं थक रहे.
जानिए क्या कहते हैं पर्यटक: पर्यटकों को जतमई वाटरफॉल बहुत पसंद आ रहा है. पर्यटकों के मुताबिक''यहां जो एक बार आता है, वह बार-बार आना चाहता है. छुट्टी के दिन या फिर रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटक जतमई पहुंच रहे हैं. यहां की सुंदर वादियों और नजारों के साथ साथ झरने में नहा कर आनंद ले रहे हैं.''
"यहां का आनन्द किसी वाटर पार्क से काम नहीं है. रायपुर के आसपास इस तरह का सुंदर स्थल और कहीं नहीं है. यहां के नजारे लोगों को अपनी ओर खींचते हैं.'' -पर्यटक