लाहौल-स्पीति: लाहौल घाटी के डिंपुख नाले में एक युवक की गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक युवक के शव को नाले से रेस्क्यू कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, मृतक युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक युवक अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था और बीती शाम मंगलवार को लाहौल घाटी में घूमने के लिए गया था. इस दौरान नाले में फोटोग्राफी के लिए युवक नीचे उतरा लेकिन अचानक उसका पांव फिसल गया और वह डिंपुख नाले में बह गया. ऐसे में देर रात तक लाहौल-स्पीति पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन रात अधिक होने के चलते युवक का पता नहीं चल पाया.
बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान युवक का शव बरामद कर लिया गया. मृतक युवक की पहचान निखिल कुमार बोथरा उर्फ चिंटू (उम्र 28 साल) पुत्र दिनेश बोथरा निवासी जैन्याती नोहरा, गली बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है.