झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ये हैं डाल्टनगंज के मुख्य पूजा पंडाल, कहीं आदिवासी झलक तो कहीं बनाया गया बुर्ज खलीफा - DURGA PUJA 2024

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू के पूजा पंडाल सज कर तैयार हैं. मेदिनीनगर में कई भव्य पंडाल तैयार किए गए हैं.

Durga Puja 2024
डाल्टनगंज के पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2024, 7:35 PM IST

पलामू:जिले में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में कई भव्य पंडाल तैयार किए गए हैं. कहीं आदिवासी संस्कृति की झलक दिख रही है, तो कहीं बुर्ज खलीफा के रूप में उत्सव मनाया गया है. सप्तमी से पलामू के सभी पूजा पंडाल दर्शन के लिए खुल जाएंगे. पलामू में 580 जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किए गए हैं.

प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति साहित्य समाज ने संथाल आदिवासी संस्कृति पर पंडाल तैयार किया है. पंडाल बनाने के लिए बंगाल से कलाकार बुलाए गए हैं. पंडाल को आदिवासी संस्कृति पर भव्य तरीके से सजाया गया है.

साहित्य समाज चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)
संथाल आदिवासी संस्कृति थीम पर बनाया गया पंडाल (ईटीवी भारत)

मेदिनीनगर के बैरिया चौक पर जीनियस क्लब की ओर से बुर्ज खलीफा का रूप तैयार कर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. जीनियस क्लब का सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का बड़ा केंद्र है.

बैरिया चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)
बैरिया चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

मेदिनीनगर के बेलवाटिकर चौक पर गुफा का रूप तैयार कर मां दुर्गा की स्थापना की गई है.

बेलवाटिकर चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में भव्य पंडाल तैयार कर उसे मंदिर का रूप दिया गया है.

हाउसिंग कॉलोनी के मैदान का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

मेदिनीनगर के जय भवानी संघ चौक पर एक छोटा लेकिन सुंदर पंडाल बनाया गया है.

जय भवानी संघ चौक का पूजा पंडाल (ईटीवी भारत)

इसके अलावा जीएलए कॉलेज गेट पर स्थित मां अष्टभुजी मंदिर में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. हर साल की तरह इस साल भी मंदिर को काफी आकर्षक ञंग से सजाया गया है.

मां अष्टभुजी मंदिर (ईटीवी भारत)

इन सब के अलावा रेलवे स्टेशन, बिजली ऑफिस, कन्नी राम चौक, कांदू मोहल्ला चौक पर भी भव्य पंडाल तैयार किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

रामगढ़ में अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, भक्तों की उमड़ रही भीड़

जमशेदपुर में 'महर्षि वाल्मीकि' आश्रम की तर्ज पर पंडाल का निर्माण, आज की पीढ़ी को मिल रहा पुरानी सभ्यता का संदेश

धनबाद में बना एंटी ड्रग्स पूजा पंडाल, लोगों को नशामुक्ति का दे रहा संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details