पलामू:जिले में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में कई भव्य पंडाल तैयार किए गए हैं. कहीं आदिवासी संस्कृति की झलक दिख रही है, तो कहीं बुर्ज खलीफा के रूप में उत्सव मनाया गया है. सप्तमी से पलामू के सभी पूजा पंडाल दर्शन के लिए खुल जाएंगे. पलामू में 580 जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किए गए हैं.
प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति साहित्य समाज ने संथाल आदिवासी संस्कृति पर पंडाल तैयार किया है. पंडाल बनाने के लिए बंगाल से कलाकार बुलाए गए हैं. पंडाल को आदिवासी संस्कृति पर भव्य तरीके से सजाया गया है.
मेदिनीनगर के बैरिया चौक पर जीनियस क्लब की ओर से बुर्ज खलीफा का रूप तैयार कर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. जीनियस क्लब का सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का बड़ा केंद्र है.
मेदिनीनगर के बेलवाटिकर चौक पर गुफा का रूप तैयार कर मां दुर्गा की स्थापना की गई है.
हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में भव्य पंडाल तैयार कर उसे मंदिर का रूप दिया गया है.
मेदिनीनगर के जय भवानी संघ चौक पर एक छोटा लेकिन सुंदर पंडाल बनाया गया है.