टोंक. मीणा, गुर्जर,अल्पसंख्यक ओर एससी मतदाताओं बाहुल्य वाली टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर हुए कम मतदान प्रतिशत ने इस सीट को लेकर आम जनता की दिलचस्पी और बढ़ा दी है. सभी को मतगणना का इंतजार था. आज होने वाली मतगणना का सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर क्या सचिन पायलट की प्रतिष्ठा का सवाल वाली इस सीट पर हरीश मीणा की नैया पार होगी या फिर सुखबीर सिंह जौनापुरिया मोदी मैजिक के सहारे इस सीट पर अपनी तीसरी जीत हासिल करने में कामयाब होंगे.
इस सीट पर इस बार कुल 56.58 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि 2014 ओर 2019 से कम है. कांग्रेस के हरीश मीणा और बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनापुरिया अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वत हैं. इस सीट पर 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के हरीश मीणा और बीजेपी के सुखबीर जौनापुरिया के बीच है. टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए 13 कमरों में 116 टेबल पर मतगणना होगी, जिसको लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है. यहां पर कुल 21 लाख 48 हजार 114 मतदाताओं में से 12 लाख 15 हजार 288 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था.