देहरादून/हल्द्वानी:उत्तराखंड में बीते दिन बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट आ गई है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं आज लोगों को बारिश और बर्फबारी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जबकि राज्य के पर्वतीय जनपदों में कुछ जगहों पर पाला पड़ने की संभावना है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरा लोगों की टेंशन बढ़ा सकता है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के बाद पाला और कोहरा बढ़ाएगा टेंशन, अलर्ट जारी - UTTARAKHAND FOG YELLOW ALERT
उत्तराखंड में पाला और कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. जबकि प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 17, 2025, 8:51 AM IST
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं अधिकतम तथा न्यूनतम गौर हो कि पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया. बीते दिन उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के कारण ठिठुरन बढ़ गई. निचले इलाकों में बारिश होने से पारा लुढ़क गया. जिसके चलते ज्यादातर लोग घरों में ही कैद रहे. बर्फबारी लुत्फ उठाने के लिए सैलानी बड़ी संख्या में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं.
गुरुवार को गंगोत्री, हर्षिल घाटी और यमुनोत्री के साथ ही केदारघाटी की चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई. गंगोत्री हाईवे गुरुवार को सुक्की टॉप से गंगोत्री तक बाधित रहा. चमोली में पर्यटन स्थल औली में फिर बर्फबारी हुई.पर्यटकों ने औली में बर्फबारी का आनंद उठाया. चकराता की ऊंची चोटियों पर भी सीजन की चौथी बर्फबारी हुई. वहीं बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी इजाफा हो गया है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं लोग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं.
पढ़ें-केदारनाथ में हुई बर्फबारी, 6 इंच तक जमी नई बर्फ, चोपता में कूल कूल हुआ मौसम