देहरादून: मौसम विभाग में उत्तराखंड में शुक्रवार यानि आज मौसम की पूरी तरह से खुलने के संकेत दिए हैं. राज्य भर में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और पिछले कई दिनों से कुछ पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही प्रदेश में तापमान बढ़ने का भी आकलन किया गया है.
उत्तराखंड में मौसम विभाग में आज मौसम के पूरी तरह से साफ रहने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश भर में ही कहीं भी बारिश या बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी. इसके अलावा आसमान साफ रहेगा और पिछले कई दिनों से छाए बादलों से भी लोगों को राहत मिलेगी. पिछले कई दिनों से प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की जाती रही है. इस दौरान इन जिलों में आसमान में बादल भी दिखाई दिए हैं. लेकिन आज इन पर्वतीय जनपदों में भी किसी तरह की बारिश का अनुमान नहीं लगाया गया है. राज्य भर में मौसम खुलने और लोगों को सूर्य देव के दर्शन होने के साथ ही तापमान पर भी इसका असर पड़ता हुआ दिखाई देगा.