बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया दौरे पर CM नीतीश कुमार, विष्णुपद मंदिर तक पहुंचने के लिए पाथ-वे का आज से शुभारंभ - CM Nitish - CM NITISH

Vishnupad Temple Path Way: सीएम नीतीश कुमार गया में आज विष्णुपद मंदिर तक पहुंचने के लिए पाथ-वे का उद्घाटन करेंगे. इस पाथ-वे के चालू होने से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी. इसके साथ ही सीएम पितृपक्ष मेला की तैयारी का भी जायदा लेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

आज सीएम नीतीश कुमार पहुंचेंगे गया
आज सीएम नीतीश कुमार पहुंचेंगे गया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 9:10 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 12:32 PM IST

गयाः बिहार के गया में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री गयाजी धाम में बने पाथ वे का शुभारंभ करेंगे. दूसरी ओर आगामी 17 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का जायजा लेंगे. सीएम गया समाहरणालय में अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी करेंगे.

गयाजी में विष्णुपद मंदिर (्)

जाम की समस्या से मिलेगी मुक्तिः इस पाथवे के शुरू होने से गयाजी आने वाले तीर्थयात्रियों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. गयाजी धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में तीर्थयात्री अपने पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना से आते हैं. अब तक तीर्थयात्रियों को विष्णुपद जाने के लिए जाम की समस्या से जुड़ना पड़ता है. किंतु पाथ वे के शुरू हो जाने से तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.

देश विदेश से आते हैं तीर्थयात्रीःयह पाथ वे 450 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है. घुंघरीटांड़ बाईपास मुख्य मार्ग से विष्णुपद मंदिर पहुंचने में तीर्थयात्रियों को आसानी होगी. इसका निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा कराया गया है. लाइटों और पार्किंग की भी व्यवस्था रखी जाएगी.

गया में सुरक्षा का जायजा लेते एसएसपी (ETV Bharat)

11 बजे पहुंचेंगे सीएमःतकरीबन 11 बजे सीएम नीतीश कुमार का आगमन गया में होगा. मुख्यमंत्री गया समाहरणालय में पितृपक्ष की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम की बैठक अधिकारियों के साथ भी चलेगी. इसके बीच पाथ वे का शुभारंभ करेंगे और पितृपक्ष मेले की तैयारियों का घूमकर निरीक्षण भी करने जाएंगे. देवघाट समेत अन्य पिंडदान स्थलों को भी जाएगें. नीतीश कुमार विष्णुपद में पूजा-अर्चना करेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था सख्तःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गया आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है. उनके आगमन को देखते हुए गया में चेकिंग का अभियान शुक्रवार को चला. गया डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम और गया एसएससी आशीष भारती ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

गयाजी धाम (ETV Bharat)

"सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया गया है. एयरपोर्ट समेत अन्य संवेदनशील स्थलों को लेकर सुरक्षा को सतर्क बनाया गया है. पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं."-आशीष भारती, गया एसएसपी

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Sep 7, 2024, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details