उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! त्योहारों पर रेलवे ने शुरू की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट - FESTIVAL SPECIAL TRAINS

यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने करीब आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की.

भारतीय रेल
भारतीय रेल (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 4:33 PM IST

लखनऊ : त्योहारों के चलते रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने करीब आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. रेलवे की तरफ से अनारक्षित और आरक्षित कैटेगरी की ट्रेनें शुरू की गई हैं, जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचने में आसानी हो. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे कुलदीप तिवारी की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि रेलवे की तरफ से 6 स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है, जो यात्रियों को त्योहारों में उनके घरों तक पहुंचाएगी.



लखनऊ देहरादून अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल :जारी सूचना में बताया गया किरेलवे ने गाड़ी संख्या 04372 देहरादून लखनऊ अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी की शुरुआत की है. यह गाड़ी 31 अक्टूबर की रात से 8 नवंबर तक 9 फेरे लगाएगी, वहीं गाड़ी संख्या 04371 लखनऊ से देहरादून 1 नवंबर से 9 नवंबर तक 9 फेरों में संचालित की जाएगी. यह गाड़ी देहरादून से 6:15 को शाम को छूटेगी और अगले दिन यह सुबह 8:40 पर लखनऊ पहुंचेगी. इस दौरान देहरादून, रायवाला जंक्शन, हरिद्वार, लक्सर जंक्शन, नजीराबाद जंक्शन, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद जंक्शन, रामपुर जंक्शन, बरेली जंक्शन, पितांबरपुर, शाहजहांपुर जंक्शन, हरदोई, बालामऊ जंक्शन, संडीला होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में इन्हीं रास्तों से होते हुए या देहरादून तक जाएगी.

चंडीगढ़ समस्तीपुर चंडीगढ़ आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल :जारी सूचना में बताया गया कि गाड़ी संख्या 04514 चंडीगढ़ से समस्तीपुर 2 नवंबर से शुरू होगी व गाड़ी संख्या 04513 समस्तीपुर से चंडीगढ़ 4 नवंबर को संचालित की जाएगी. इस गाड़ी में तीन एसी चेयरकार, स्लीपर श्रेणी सहित कुल 19 कोच होंगे. यह गाड़ी रात 10:00 बजे चंडीगढ़ से शुरू होगी और अगले दिन रात 10:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. इस सफर के दौरान यह ट्रेन चंडीगढ़, अंबाला कैंट जंक्शन, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, प्रतापगढ़, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर, बलिया, सुरईमानपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन होते हुए समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन अन्य स्टेशन से होते हुए देहरादून पहुंचेगी.

लुधियाना कोलकाता लुधियाना अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल :जारी सूचना में बताया गया कि गाड़ी संख्या 04656 लुधियाना जंक्शन से कोलकाता के लिए 3 नवंबर को शुरू होगी. वह गाड़ी संख्या 04655 कोलकाता से लुधियाना के लिए 4 नवंबर को संचालित की जाएगी. इस गाड़ी में समान श्रेणी सहित कुल 19 कोच होंगे. यह गाड़ी लुधियाना से सुबह 6:30 बजे शुरू होगी और अगले दिन शाम को 4:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. अपने सफर के दौरान यह गाड़ी लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली जंक्शन, सहारनपुर जंक्शन, लखनऊ जंक्शन, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर होते हुए कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन कोलकाता से इन्हीं स्टेशनों से होते हुए लुधियाना पहुंचेगी.

अमृतसर कटिहार अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल :जारी सूचना में बताया गया कि गाड़ी संख्या 0464 अमृतसर से 2 नवंबर को शुरू होगी. वह गाड़ी संख्या 0463 कटिहार से 4 नवंबर को संचालित की जाएगी. इस गाड़ी में इकोनामिक कैटेगरी की तीन एसी कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. यह गाड़ी दोपहर 01:25 पर अमृतसर से शुरू होकर अगले दिन सुबह 3:00 बजे कटिहार जंक्शन पहुंचेगी. अपने सफर के दौरान यह ट्रेन अमृतसर, जालंधर, सिटी, अंबाला, कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, देसरी, बरौनी होते हुए कटिहार पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन कटिहार से इन्हीं स्टेशनों से होते हुए अमृतसर के लिए जाएगी.


जारी सूचना में बताया गया कि गाड़ी संख्या 02587 शुक्रवार 1 नवंबर, 8 नवंबर, 15 नवंबर को गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलेंगी, जबकि वापसी में यह गाड़ी 02588 रविवार 3 नवंबर, 10 नवंबर और 17 नवंबर को यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए चलेगी. इस गाड़ी में कुल 18 कोच लगे होंगे जो जनरल श्रेणी के होंगे. यह गाड़ी गोरखपुर से शुक्रवार की रात 9:10 पर चलेगी और रविवार को सुबह 3:30 पर या लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इसी तरह या गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सोमवार को दोपहर 3:15 बजे खुलेगी और रविवार को सुबह 6:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस दौरान यह गाड़ी गोरखपुर, आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक, कल्याण, ठाणे होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस को जाएगी.


छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस छपरा फेस्टिवल स्पेशल :जारी सूचना में बताया गया कि गाड़ी संख्या 05113 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस छपरा से 3 नवंबर 10 नवंबर और 17 नवंबर को 3 फेरे में संचालित की जाएगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05114 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा स्पेशल गाड़ी सोमवार 4 नवंबर, 11 नवंबर और 18 नवंबर को 3 फेर में संचालित की जाएगी. इस गाड़ी में एक एसएलआर कोच, एक एलआरडी कोच, 4 सामान्य कोच, 04 स्लीपर और इकोनामिक के 12 कोच सहित कुल 22 कोच लगे होंगे. यह गाड़ी रविवार सुबह 5:30 बजे छपरा से खुलेगी और सोमवार शाम को 5:30 बजे यह लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

इसी तरह गाड़ी बुधवार को दोपहर 12:50 पर लोकमान्य टर्मिनस से खुलेगी और सोमवार रात 8:15 बजे छपरा पहुंचेगी. इस दौरान यह गाड़ी छपरा, मसरख, दिघवा दुबौली, थावे, पडरौना, कप्तानगंज, पिपराइच, गोरखपुर, आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक, कल्याण, ठाणे होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में यह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से इन्हीं स्टेशनों से होते हुए छपरा तक आएगी.

यह भी पढ़ें : पुलिस ने कुत्ते को दी खास ट्रेनिंग, शराब छिपाना होगा मुश्किल, तस्करों की बढ़ेगी टेंशन

यह भी पढ़ें : VIDEO : ट्रेन में एसी खराब होने की शिकायत करने पर RPF ने यात्री को घसीटा, बोगी से उतारकर पीटा, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details