वाराणसी: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वाराणसी में तिरुपति प्रसाद मामले पर चिंता जाहिर की है. कहा कि, मैं प्रसादम के पॉलिटिकल एंगल में नहीं जा रहा हूं लेकिन यह कहना चाहता हूं कि यह श्रद्धा के साथ पाप है. जब मुझे यहां बाबा विश्वनाथ का प्रसाद मिला तो मेरे मन में तिरुपति प्रसादम मामले को लेकर शंका उठी. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं.
उन्होंने शनिवार को आईएमएस BHU के आयुर्वेद संकाय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लिया. कार्यक्रम में उन्होंने तिरुपति प्रसाद मामले पर अपनी बात रखी. कहा कि, तिरुपति का मामला बेहद चिंताजनक है. इससे प्रसाद के प्रति हिंदुओं में जो श्रद्धा होती है उसमें शंका उत्पन्न होती है.
उन्होंने कहा कि जब मैं यहां आया तो मुझे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य तो नहीं मिला. मैंने कान पकड़कर क्षमा भी मांग ली कि, अगली बार आऊंगा तो दर्शन जरूर करूंगा. लेकिन, मेरे सहयोगी दर्शन करने गए थे. उन्होंने रात में मुझे प्रसाद दिया तो तिरुपति प्रसादम की बात खटकी.