सिवनी: द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज सिवनी के दिघौरी पहुंचे. वे दो दिवसीय प्रवास पर दिघौरी पहुंचे थे. 23 सितंबर यानि आज सिवनी के दिघौरी से नागपुर रवाना होंगे. दिघौरी में उन्होंने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर अपना बयान दिया. सदानंद सरस्वती ने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी की मिलावट की खबर दुखद है. प्रसाद हमारी संस्कृति और परंपरा है. इसकी पवित्रता को बनाए रखना बहुत जरूरी है.
स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा कि 'इस मिलावट की जांच होनी चाहिए. नकली दूध, नकली घी, नकली हिंदुओं की भी जांच होनी चाहिए. तिरुपति मंदिर के संचालकों को तुरंत इस गलती का सुधार करना चाहिए और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए.
'मंदिर का संचालन सरकार का काम नहीं'
शंकराचार्य ने कहा कि मंदिर के संचालन का काम सरकार का नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में वर्ण व्यवस्था है. आश्रम व्यवस्था है और अधिकार व्यवस्था है. मंदिरों का संचालन राजनीतिक नेताओं को नहीं करना चाहिए. अगर तिरुपति बालाजी मंदिर का संचालन कोई धर्माचार्य, कोई सम्प्रदाय, कोई पीठाधीश्वर या परंपरा के आचार्य के पास होता तो यह गलती नहीं होती. भगवान के नैवेद्य की व्यवस्था क्या होगी, ये धर्माचार्य तय करेंगे सरकार नहीं. शासन को इस बात विचार करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम लोग यह मानते हैं कि असली दूध, नकली दूध, असली घी, नकली घी. ये भी जानना जरूरी है असली हिंदू नकली हिंदू. जो संचालक हैं वे भूल सुधार करें. जिन्होंने ऐसा किया उनको दंडित किया जाए. द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने यह बयान सिवनी जिले के गुरु रत्नेश्वर धाम दिघोरी में दिया है.