उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षाः 12वीं के छात्र बायोलॉजी की अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी - यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा इसी महीने होने वाली है. ऐसे में विद्यार्थियों को अंतिम समय में कैसे तैयारी करनी चाहिए, ये जानना बहुत जरूरी है. इसी कड़ी में इटीवी भारत से 12वीं कक्षा के बायोलॉजी पेपर की तैयारी को लेकर टिप्स साझा किए हैं. आप भी जानिए...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 2:31 PM IST

बोर्ड परीक्षा की तैयारी.

लखनऊःउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है. जो बच्चे मेडिकल बैकग्राउंड में जाना चाहते हैं, वह इंटर में बायो को अपना में विषय के तौर पर चुनते हैं. इस बार इंटरमीडिएट की बायो की परीक्षा 29 फरवरी को दोपहर की पाली में आयोजित होना है. यूपी बोर्ड के 12वीं के बायो विषय में कैसे तैयारी करें और किस टॉपिक पर ज्यादा फोकस करें. इस पर सब्जेक्ट के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण प्वाइंट्स साझा किए हैं.

बायोलॉजी प्रश्न पत्र.



अवध कॉलीजिट के बायोलॉजी के शिक्षक डीपी दीक्षित ने बताया कि यूपी बोर्ड के 12वीं के बायोलॉजी के प्रश्न की बात करें तो यह पेपर कुल 70 नंबर का होगा. इस पेपर को हल करने के लिए सभी छात्रों को तीन घंटा और 15 मिनट का समय दिया जाएगा. 15 मिनट का समय छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए मिलता है, जिसका छात्रों को बेहतर इस्तेमाल करना होगा. इन 15 मिनट में छात्रों को सबसे पहले हर प्रश्न को पढ़ने और यह देखें कि आपको कौन से सवाल आते हैं. उनको ठीक से पढ़ लें और उन्हें सबसे पहले हल कर ले. पेपर मुख्य तौर पर चार भागों में विभाजित किया गया है. पहले सेक्शन ए में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें छात्रों को दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होगा. इसके बाद सेक्शन बी में अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. सेक्शन सी में लघु उत्तरीय प्रश्न और सेक्शन डी में लंबे उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं.

बायोलॉजी प्रश्न पत्र.
डीपी दीक्षित ने बताया बताया कि 12वीं के छात्रों के लिए जीव विज्ञान का पेपर के पैटर्न को समझें. तैयारी का पहला चरण परीक्षा के पैटर्न को समझना है. परीक्षा पैटर्न बोर्ड परीक्षा का आधार है. छात्रों को अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी के लिए यूपी बोर्ड द्वारा निर्धारित सिलेबस कोई देखे अन्य किसी किताब या उसकी ओर न जाए. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद सैंपल पेपर्स है, उन्हें हल करें. इससे आपको अपनी तैयारी को जानने का बेहतर अवसर मिलेगा. साथ ही जीव विज्ञान जैसे सैद्धांतिक विषय में सफल होने के लिए रिवीजन सबसे महत्वपूर्ण है. इसमें अच्छे अंक पाने के लिए महत्वपूर्ण शब्दावली, परिभाषाएं, स्पष्टीकरण आदि सहित सभी न महत्वपूर्ण टॉपिक को दोहराना चाहिए. इसके अलावा जब आप सवालों के जवाब दे रहे हो तो अपनी कॉपी के ऊपर आरेख और उसकी लेबलिंग का अच्छे से अभ्यास करें. जीव विज्ञान पाठ्यक्रम प्रजनन-14 नंबर अनुवांशिकी और विकास- 18 नंबर जीव विज्ञान और मानव कल्याण- 14 नंबर जैव प्रौद्योगिकी और उसके अनुप्रयोग- 10 नंबर पारिस्थितिकी और पर्यावरण- 14 नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details