आगरा:उत्तर भारत में गर्मी कहर बरपाने लगी है. यूपी के कई शहरों में तापमान 42 के पार पहुंच गया है. लू चल रही है. हीट वेव और हीट स्ट्रोक की चपेट में आए मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. आगरा जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर अब हीट वेव को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
डीएम आगरा भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि अत्यधिक गर्मी को देखकर जिले के सभी समस्त सरकारी, गैरसरकारी, प्राइवेट और मिशनरीज समेत अन्य विद्यालय सुबह सात बजे खुलेंगे. विद्यालयों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की क्लासेस लगेंगी. अप्रैल में तापमान 42 के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी की मार उत्तर भारत झेल रहा है. यूपी समेत तमाम राज्यों में लू भी चल रही है.
सुबह 10 बजे से ही आसमान से आग बरसने लगती है. दोपहर 4 बजे तक लू के थपेड़े लोगों को परेशान करते हैं. हीट वेव और हीट स्ट्रोक से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ रही है. गर्मी के बढ़ते तेवर और हीट वेव को लेकर आगरा डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी किया. इसमें उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले में नर्सरी से 12वीं तक की पढाई गर्मी के चलते स्कूलों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ही होगी.