उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में लू का कहर: नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदला, जानिए क्या है नई टाइमिंग - School timings changed - SCHOOL TIMINGS CHANGED

आगरा में हीट वेव के प्रकोप के चलते नर्सरी से बारहवीं तक के स्कूलों का समय बदल गया है. यूपी समेत कई राज्यों में लू से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 8:43 PM IST

यूपी में लू का कहर: नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदला, जानिए क्या है नई टाइमिंग

आगरा:उत्तर भारत में गर्मी कहर बरपाने लगी है. यूपी के कई शहरों में तापमान 42 के पार पहुंच गया है. लू चल रही है. हीट वेव और हीट स्ट्रोक की चपेट में आए मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. आगरा जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर अब हीट वेव को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

आगरा डीएम भानु चंद्र गोस्वामी का आदेश

डीएम आगरा भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि अत्यधिक गर्मी को देखकर जिले के सभी समस्त सरकारी, गैरसरकारी, प्राइवेट और मिशनरीज समेत अन्य विद्यालय सुबह सात बजे खुलेंगे. विद्यालयों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की क्लासेस लगेंगी. अप्रैल में तापमान 42 के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी की मार उत्तर भारत झेल रहा है. यूपी समेत तमाम राज्यों में लू भी चल रही है.

सुबह 10 बजे से ही आसमान से आग बरसने लगती है. दोपहर 4 बजे तक लू के थपेड़े लोगों को परेशान करते हैं. हीट वेव और हीट स्ट्रोक से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ रही है. गर्मी के बढ़ते तेवर और हीट वेव को लेकर आगरा डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी किया. इसमें उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले में नर्सरी से 12वीं तक की पढाई गर्मी के चलते स्कूलों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ही होगी.

आगरा डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने आदेश जारी किया.

इसके साथ ही स्कूलों और कक्षाओं में गर्मी से बचाव के समस्त आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं. हर विद्यालय प्रबन्धन को ये व्यवस्था करनी है. क्लास में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए पंखा, कूलर की व्यवस्था करने को कहा गया है. इसके साथ ही शीतल पेयजल की व्यवस्था बेहतर करन के निर्देश दिये गये हैं. विद्यार्थियों को बाहर-खुले में शैक्षिक सह पाठ्यक्रम गतिविधियां नही करायी जाएंगी.

डीएम आगरा भानु चंद्र गोस्वामी ने अपने आदेश में निर्देश दिया है कि, लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी में लगे समस्त अध्यापक, अन्य विद्यालय कार्मिक यथानिर्देश विद्यालय के साथ ही क्षेत्र में रहकर निर्वाचन कार्य को यथावत् जारी रखेंगे. अगर कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मां डिंपल के लिए दिन-रात प्रचार कर रही बेटी अदिति, क्या मुलायम की पोती के लिए जमीन हो रही तैयार

Last Updated : Apr 23, 2024, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details