मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आशिक का खूनी इंतकाम, दिनदहाडे़ युवती को गोलियों से भूना, अधूरी लव स्टोरी का डरावना रहस्य - TIKAMGARH FIRING CASE

टीकमगढ़ में प्रेम प्रसंग में एक युवक ने युवती को गोली मार दी. युवती को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है.

Tikamgarh firing case
प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 3:19 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 5:11 PM IST

टीकमगढ़: शहर में एक सनसनीखेज वारदात हुई. सरेराह प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी. हर कोई इस बात से हैरान है कि क्या कोई युवक प्रेम में इतना पागल हो सकता है कि जिससे प्रेम करता हो, उसे ही सरेराह गोलियों से झलनी कर दे. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को टीकमगढ में एक रेस्टोरेंट में एक सरफिरे युवक ने एक युवती पर दो गोलियां दाग दीं. घटना में गंभीर रूप से घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल मेडिकल काॅलेज झांसी रेफर कर दिया गया था. लेकिन वहां भी युवती की हालत में सुधार ना होने के बाद उसे बुधवार को दिल्ली रेफर कर दिया है.

क्या है मामला -
दरअसल, मंगलवार शाम को टीकमगढ़ में सामने आयी इस सनसनीखेज वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोहर मंडलोई का कहना है कि, ''मंगलवार को चाट चौपाटी पर एक युवती को कपिल तिवारी नाम के युवक ने गोली मार दी थी. लड़की को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया था और फिर झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया. इस मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था. प्रथम दृष्टया मालूम हुआ कि युवक युवती से शादी करना चाहता था. मना करने पर उसने घटना को अंजाम दिया है.''

युवती को गोली मारने वाला युवक गिरफ्तार (ETV Bharat)

पुलिस ने इस मामले में बारीकी से जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. लेकिन कुछ दिन से लड़की ने लड़के से बात करना बंद कर दिया था. घटना के दिन युवक लड़की के पीछे-पीछे आ रहा था. उसने शादी की बात छेड़ी, जिसको लेकर दोनों में कहासुनी भी हुई थी. इसी बात को लेकर लड़के ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

लड़की की हालत बिगड़ी, दिल्ली रेफर
आरोप है कि युवक ने युवती के सीने में दो गोलियां मारी थीं. जिसमें लड़की पूरी तरह से लहुलुहान हो गयी थी. गोली सीने में बांयी तरफ लगी थी, जिसे तत्काल मेडिकल काॅलेज झांसी रेफर कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि लड़की की हालत स्थिर बनी हुई है. लेकिन उसके सीने में धंसी गोली निकल नहीं पायी है और पेट की तरफ बढ़ रही है. ऐसी हालत में लड़की को झांसी से दिल्ली रेफर किया गया है. वहीं, इस मामले में घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गोली चलने और घटना के बाद बने हालात साफ समझ आ रहे हैं.

Last Updated : Jan 16, 2025, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details