गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के प्रसिद्ध ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के पास बाघिन की मौजूदगी के निशान मिले हैं. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में बाघिन की चहलकदमी करते हुए तस्वीरें कैद हुई हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम संयुक्त रुप से बाघिन के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. बाघिन की मौजूदगी को देखते हुए लोगों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
मंदिर के पास घूमती मिली बाघिन: वन विभाग की मानें तो बाघिन पिछले 15 दिनों से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा क्षेत्र में घूम रही है. वन विभाग का कहना है कि बाघिन का ज्यादातर मूवमेंट ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के पीछे बने स्टॉप डैम के पास है. बाघिन लेंटाना के जंगलों में लगातार घूम रही है. बाघिन के होने की खबर से आस पास के लोग भी डरे हुए हैं.