छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के पास पहुंची बाघिन, टेंपल के सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर - TIGRESS REACHED NEAR TEMPLE

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम बाघिन की मॉनिटरिंग कर रही है.

tigress reached near temple
टेंपल के सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2025, 9:46 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के प्रसिद्ध ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के पास बाघिन की मौजूदगी के निशान मिले हैं. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में बाघिन की चहलकदमी करते हुए तस्वीरें कैद हुई हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम संयुक्त रुप से बाघिन के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. बाघिन की मौजूदगी को देखते हुए लोगों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

मंदिर के पास घूमती मिली बाघिन: वन विभाग की मानें तो बाघिन पिछले 15 दिनों से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा क्षेत्र में घूम रही है. वन विभाग का कहना है कि बाघिन का ज्यादातर मूवमेंट ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के पीछे बने स्टॉप डैम के पास है. बाघिन लेंटाना के जंगलों में लगातार घूम रही है. बाघिन के होने की खबर से आस पास के लोग भी डरे हुए हैं.

टेंपल के सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर (ETV Bharat)

मादा बाघ की मौजूदगी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर है. दोनों ही प्रदेश के फॉरेस्ट अधिकारी लगातार एक दूसरे के संपर्क में हैं. बाघ की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं - रौनक गोयल, डीएफओ

मंदिर के आस पास होते हैं पर्यटक:ज्वालेश्वर महादेव मंदिर काफी प्राचीन मंदिरों में गिना जाता है. मंदिर के आस पास का इलाका काफी दर्शनीय है. इस वजह से यहां पर पर्यटकों का भी आना जाना हमेशा लगा रहता है.

साजा में बाघ, पहले किसान फिर चरवाहे ने देखा, ड्रोन से हो रही तलाशी, बेमेतरा में अलर्ट
खूंखार बाघ ने किया बैल का शिकार, न्यू ईयर से पहले टाइगर की दहशत से सहमे लोग
एमपी के टाइगर ने कोरिया में डाला डेरा, छत्तीसगढ़ के दो जिलों में खौफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details