दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सभी तैयारियां पूरी - DELHI LOHSABHA COUNTING CENTRES - DELHI LOHSABHA COUNTING CENTRES

DELHI COUNTING CENTRES: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए मतगणना मंगलवार सुह 8 बजे से होनी है. इससे पहले मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

दिल्ली में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
दिल्ली में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 3, 2024, 6:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे से होगी. दिल्ली में अलग-अलग जगह पर सात काउंटिंग केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना से पहले नई दिल्ली जिले में काउंटिंग सेंटर के बाहर पर्याप्त संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती के साथ ही सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. काउंटिंग सेंटर के बाहर डिस्प्ले लगाई जा रही है.

मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर जानकारी देते हुए नई दिल्ली जिला पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए हमने पर्याप्त फोर्स की तैनाती की है. चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार व्यवस्था की जाएगी. हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी को किसी तरह की असुविधा ना हो.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली की सातों सीटों के कल आएंगे चुनावी नतीजे, इन जगहों पर होगी वोट‍ों की ग‍िनती

बता दें कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में दस विधानसभा क्षेत्र हैं. वोटों की गिनती विधानसभा क्षेत्र के अनुसार होगी. हर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग टेबल की व्यवस्था होगी. इसलिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम एक साथ खुलेगी. बताया जा रहा है कि 15 से 18 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी. सभी मतगणना केंद्रों में एक मीडिया सेंटर होगा जहां हर राउंड के मतगणना की जानकारी दी जाएगी.

दिल्ली में सात मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में भारत नगर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नंद नगरी, पूर्वी दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल परिसर, नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में गोल मार्केट, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में शाहबाद दौलतपुर, पश्चिमी दिल्ली द्वारका सेक्टर-3 और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सिरी फोर्ट में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

बता दें कि कल लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे उससे पहले ही मतगणना केन्द्रों पर सभी प्रकार के इंतज़ाम दिल्ली पुलिस प्रशासन और चुनाव अयोग की तरफ से किए गए है.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली में नहीं चला केजरीवाल का 'इमोशनल कार्ड', Exit Poll ने साफ कर द‍िया पूरा पॉल‍िट‍िकल सीन


ABOUT THE AUTHOR

...view details