छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में बाघ की दहशत कायम, ट्रेस करने टीम को मिली एंटी स्नेयर वॉक ट्रेनिंग - TIGER TERROR

वन मंडल सूरजपुर के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में घूम रहे बाघ को ट्रेस करने की कोशिश की गई है.

SURAJPUR BAGH TRACING
बाघ को ट्रेस करने की कोशिश (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 7:34 PM IST

सूरजपुर : सूरजपुर के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में बाघ की दहशत है.बाघ को ट्रेस करने के लिए वनविभाग की टीम मुस्तैदी से जुटी हुई है. इस दौरान बाघ के मूवमेंट वाले क्षेत्रों से आम लोगों को दूर रहने की हिदायत दी गई है. संयुक्त वन मण्डलाधिकारी ओड़गी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है.वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुदरगढ़ , परिक्षेत्र के सभी कर्मचारी, उड़नदस्ता सूरजपुर वन मण्डल और परिक्षेत्र अधिकारी बिहारपुर को मिलाकर चार टीमें बाघ को तलाश रही हैं. इस दौरान वन मंडलाधिकारी सूरजपुर और प्राणी विशेषज्ञ प्रभात दुब ने टीम को बाघ को ट्रैक करने की जरुरी जानकारियां साझा की.

एंटी स्नेअर वॉक का प्रशिक्षण :इस दौरान टीम को एंटी स्नेयर वॉक की ट्रेनिंग दी गई. चारों दलों ने बाघ द्वारा मवेशियों के शिकार स्थल के आस-पास वनक्षेत्रों का सघन भ्रमण कर उसके आने जाने के मार्ग को ट्रैस करने की कोशिश की. बाघ का लोकेशन पता लगाने के लिए वनविभाग ने ड्रोन की भी मदद ली है.कई जगहों पर ट्रैप कैमरा भी लगाया गया है.

ग्रामीणों से जंगल में ना जाने की अपील : अलग-अलग दल गश्ती करके बाघ का लोकेशन खोज रहे हैं. गश्ती करके बाघ की लोकेशन की जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. साथ साथ जंगल क्षेत्र में चरवाहों को मवेशी चराने के लिए ना ले जाने के लिए समझाइस वन विभाग दे रहा है. आस-पास के गांव से लगे वनक्षेत्रों में बाघ का विचरण कर रहा है.इसलिए कोई भी गलती से भी जंगल के अंदर ना जाए इस बात को लेकर मुनादी कराई जा रही है.

Manendragrah Elephant Trampled To Woman: मनेंद्रगढ़ में जंगली हाथी ने महिला को कुचला, पति ने भागकर बचाई जान
tiger in Surajpur: सूरजपुर में एक और बाघ ने दी दस्तक, निगरानी के लिए जंगल में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे
Bear Fell In Well: कुएं में गिरे भालू का रेस्क्यू, बाहर निकलकर जानवर ने किया ये काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details