कोरिया: कोरिया के बैकुंठपुर में बाघ की दहशत से हड़कंप की स्थिति है. दिवाली पर्व के मौके पर भी बैकुंठपुर वन मंडल में बाघ का खौफ दिख रहा है. बीते एक सप्ताह से लोग यहां टाइगर को लेकर डर के साये में जी रहे हैं. पांडवपारा एसईसीएल क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों सहित कई जगहों पर बाघ की दहशत लोगों को देखने को मिल रही है. गांववाले काफी डरे हुए हैं. शाम ढलते ही लोग सन्नाटे के साये में कैद हो जाते हैं. शाम पांच बजे के बाद लोग घर से बाहर निकलने में डरते हैं. ऐसे में दिवाली मनाने से भी लोग डर रहे हैं.
ग्रामीणों में टाइगर का टेरर: गांव वालों में टाइगर का टेरर देखने को मिल रहा है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि किसी तरह काम के लिए अगर दिन को घर से बाहर निकलते हैं तो जल्द घर लौटने की चिंता बनी रहती है. बाघ का मूवमेंट बैकुंठपुर के इलाके में हो रहा है. जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जैसे ही गांव वालों ने बाघ देखा. तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है. वन विभाग ने मुनादी कराते हुए लोगों को फिर से चेतावनी दी है: स्थानीय मजदूर