अलवर : जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र सरिस्का टाइगर रिजर्व के द्वार पर्यटकों के लिए मंगलवार को खुल गए. पहले ही दिन बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक सफारी का आनंद लेने और बाघों का दीदार करने के लिए पहुंचे. सुबह करीब 6:30 बजे पहली पारी के दौरान टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले पर्यटकों में काफी उत्साह दिखाई दिया. पहले दिन सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों का तिलक लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पहली पारी में सभी कैंटर व जिप्सी फुल रहीं.
सभी जिप्सी व कैंटर बुक : सीसीएफ संग्राम सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर से पर्यटन सीजन की शुरुआत हुई है. 3 महीने बाद पर्यटकों को एक बार फिर से सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफारी का आनंद मिलेगा. इसके लिए पहले ही दिन बड़ी संख्या में देसी व विदेशी टूरिस्ट आए हैं. पहले दिन सरिस्का टाइगर रिजर्व में सभी जिप्सी व कैंटर बुक हैं. सरिस्का के मुख्य गेट से जाने वाले रूट पर करीब 12 जिप्सी व 8 कैंटर हैं. इनमें पहले दिन पर्यटकों ने सफारी के लिए मुख्य गेट से एंट्री ली.
पढ़ें.सरिस्का में हर बुधवार को अवकाश, बाला किला जाने वाले पर्यटक हो रहे निराश - Sariska Tiger Reserve
पुरानी जिप्सियों को 1 साल का एक्सटेंशन : उन्होंने कहा कि इस बार जिले में अच्छी बारिश हुई है. सरिस्का में जितने भी जल स्रोत हैं, उन सभी में अच्छी मात्रा में पानी है. सब कुछ ठीक रहा तो पहली ही पारी में जाने वाले पर्यटकों को बाघों का दीदार होगा. सरिस्का में विभिन्न जोन बनाए गए हैं, जिनमें टूरिस्ट सफारी के लिए जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पर्यटन सीजन टूरिस्ट के हिसाब से अच्छा रहेगा. पहले ही दिन पहली पारी में देसी और विदेशी टूरिस्ट बड़ी संख्या में आए हैं. यह सरिस्का अभ्यारण के लिए अच्छा है. राज्य सरकार के आदेश अनुसार 9 साल पुरानी जिप्सियों का एक्सटेंशन 1 साल के लिए बढ़ाया गया है, जिनका रजिस्ट्रेशन दोबारा किया गया.