उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर ढेला रेंज में बाघ ने महिला को बनाया निवाला, गुस्साए ग्रामीणों ने रेंज अधिकारी को घेरा, जमकर हुई हाथापाई

Tiger Attacked on Woman रामनगर के ढेला रेंज में बाघ ने एक और महिला का शिकार किया है. पिछले 4 महीने में बाघ के हमले की चौथी घटना है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रेंज अधिकारी के साथ धक्कामुक्की और मारपीट की.

ramnagar
रामनगर ढेला रेंज में बाघ ने महिला को बनाया निवाला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 8:19 PM IST

रामनगर ढेला रेंज में बाघ ने महिला को बनाया निवाला

रामनगरःविश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज में लकड़ी बीनने जंगल गई महिलाओं पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ एक महिला को अपने जबड़े से पकड़कर जंगल की ओर घसीटकर ले गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. कुछ देर बार महिला का क्षत विक्षत शव जंगल में दो किमी अंदर मिला. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कॉर्बेट पार्क के रेंज अधिकारियों के साथ जमकर धक्कामुक्की कर दी.

रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास कई ग्रामीण इलाकों में बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बाघ पिछले 4 महीने में चार लोगों को अपना निवाला बना चुका है जबकि आधा दर्जन ग्रामीणों को घायल कर चुका है. शनिवार दोपहर ढेला गांव की रहने वाली 50 वर्षीय कला देवी पर बाघ ने हमला कर दिया. कला देवी गांव की तीन अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी और घास लेने गई थी. इसी बीच बाघ ने घात लगाकर कला देवी पर हमला कर दिया. बाघ महिला को जंगल की तरफ घसीटकर ले गया. ये देख अन्य महिलाओं ने गांव में ग्रामीणों को सूचना दी.

ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और कॉर्बेट पार्क प्रशासन को भी दी. इसके बाद वन विभाग, कॉर्बेट पार्क प्रशासन और ग्रामीणों ने महिला की खोज के लिए जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. करीब 2 घंटे बाद वन विभाग को 2 किमी अंदर जंगल में महिला का क्षत विक्षत शव मिला. वहीं मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम भी पहुंची. उन्होंने महिला पर बाघ के हमले की पुष्टि की. इसके बाद मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने वन विभाग और कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों की रेंज अधिकारी अजय ध्यानी के साथ तीखी नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से क्षेत्र में बाघ का आतंक बना हुआ है. लेकिन विभाग ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए. ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए वन विभाग को महिला का शव नहीं उठाने दिया. ग्रामीण मौके पर ही बाघ को गोली मारने की मांग पर अड़े रहे. फिलहाल वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.

ये भी पढ़ेंःरामनगर में बाघ का आतंक, वन विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

Last Updated : Feb 17, 2024, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details