हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान के सरिस्का जंगल से भटका बाघ हरियाणा के रेवाड़ी में मचा रहा उत्पात, टाइगर के आतंक से लोगों में दहशत - सरिस्का जंगल

Tiger in Rewari rajasthan sariska tiger reserve: राजस्थान के सरिस्का जंगल से भटका बाघ रेवाड़ी जिले में उत्पात मचा रहा है. रेवाड़ी-गुरुग्राम वन विभाग की टीमों के अलावा सरिस्का वन क्षेत्र की स्पेशल टीम बाघ को पकड़ने में जुटी है. लेकिन, बाघ काबू में नहीं आ रहा है. 21 जनवरी को बाघ ने सर्च ऑपरेशन कर रही टीम पर भी हमला बोल दिया था. बाघ के कारण लोगों में दहशत का माहौल है.

Tiger in Rewari rajasthan sariska tiger reserve
बाघ हरियाणा के रेवाड़ी में मचा रहा उत्पात

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2024, 12:18 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में राजस्थान के सरिस्का जंगल से भटका बाघ (टाइगर) पिछले 4 दिनों से जमकर कोहराम मचा रहा है. रविवार, 21 जनवरी को दोपहर में ही सर्च ऑपरेशन कर रही टीम पर टाइगर ने हमला कर दिया था. दोनों ही वन क्षेत्र के राजस्थान के कर्मचारी थे. पिछले 12 घंटे के अंदर बाध 2 बार कैमरे में कैद हुआ, लेकिन पिंजरे में कैद होने से बाल-बाल बच गया. रेवाड़ी-गुरुग्राम वन विभाग की टीमों के अलावा सरिस्का वन क्षेत्र की स्पेशल टीम बाघ को पकड़ने में जुटी है.

फिर कैमरे में कैद हुआ बाघ: रेवाड़ी जिले में आज (सोमवार, 22 जनवरी) सुबह एक बार फिर टाइगर की लोकेशन गांव भटसाना में ही पाई गई हैं. उसके फुट मार्क के निशान मिलने के बाद वन विभाग की टीमें सरसों के खेत में सर्च कर रही हैं. इसलिए बकायदा ड्रोन की भी मदद ली गई है, जिससे टाइगर की पुख्ता लोकेशन का पता लग सके. सर्च ऑपरेशन के दौरान लोगों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस की भी तैनाती की गई है, जिससे वन विभाग की टीमें बाघ को पकड़ सके. वन विभाग की टीम के अनुसार टाइगर करीब 10 फीट लंबा और 200 किलोग्राम वजनी है.

बाघ को काबू करने का प्रयास जारी: गांव भटसाना में सरसों के खेत में बाघ की लोकेशन पुख्ता मिली है, जिसकी वजह से रेस्क्यू अभियान में रविवार से 2 बुलडोजर भी शामिल कर दी गई है. बुलडोजर में बैठकर राजस्थान सरिस्का टीम के साथ आए डॉक्टर ने ट्रेंकुलाइज करने के लिए सोमवार को भी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. रविवार को बाघ के एक जगह पर बैठने के कारण उसे बेहोशी की हालत में जान कर पिंजरे की गाड़ी को बुलाया गया. लेकिन, टीम को अपनी तरफ आता देख बाघ उठकर फिर से सरसों के खेत में चला गया, जिससे टीम को सफलता नहीं मिल पाई.

बाघ ने वमकर्मी पर बोला हमला:रविवार की सुबह से ही उसकी लोकेशन भटसाना में ही है, जिसकी वजह से गुरुग्राम और रेवाड़ी वन विभाग की टीमों के अलावा टाइगर को पकड़ने में एक्सपर्ट सरिस्का वन क्षेत्र की टीम ने डेरा डाला हुआ है. रविवार दोपहर बाद पीछा करने पर गुस्साए बाघ ने वनकर्मी हीरा लाल और धर्म सिंह पर हमला कर दिया था. बाघ ने हीरालाल के एक हाथ को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. जबकि धर्मसिंह बाघ की दहाड़ सुनकर बोहेश होकर गिर पड़े. दोनों को अभी भी रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के रेवाड़ी में टाइगर का अटैक, राजस्थान से आई वन विभाग की टीम पर हमला, दो कर्मचारी घायल

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी के भटसाना गांव में टाइगर घुसने से दहशत का माहौल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details