बलौदाबाजार:बारनवापारा अभ्यारण्य और देवपुर परिक्षेत्र में एक बाघ और 3 दंतैल हाथी घूम रहे हैं. 1 हाथी ME 2 (नवागांव, अचानकपुर) क्षेत्र, 1 हाथी ME 3 (भिंभौरी, फुरफूंदी) क्षेत्र और 1 हाथी बल्दाकछार परिक्षेत्र और उससे लगे निगम क्षेत्र में घूम रहा है. बलौदाबाजार वनमंडल में पिछले 3 महीने से बल्दाकछार परिक्षेत्र और निगम क्षेत्र में बाघ भी घूम रहा है. रविवार रात ग्रामीणों ने बाघ को प्रत्यक्ष रूप से देखा और वन विभाग को इसकी जानकारी दी.
बारनवापारा अभयारण्य में गांव वालों को दिखा बाघ, 3 दंतैल हाथी भी घूम रहे, बलौदाबाजार वन विभाग अलर्ट - BARANWAPARA SANCTUARY - BARANWAPARA SANCTUARY
BARANWAPARA SANCTUARY, BALODABAZAR FOREST DEPARTMENT बलौदाबाजार के बारनवापारा अभयारण्य में बाघ और जंगली हाथी पिछले कई दिनों से घूम रहे हैं. ग्रामीणों के बाघ देखे जाने की सूचना फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को देने के बाद बलौजाबाजार वन विभाग ने इसकी पुष्टि की और पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है.
![बारनवापारा अभयारण्य में गांव वालों को दिखा बाघ, 3 दंतैल हाथी भी घूम रहे, बलौदाबाजार वन विभाग अलर्ट - BARANWAPARA SANCTUARY Tigers and Elephants in Barnawapara Sanctuary](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-06-2024/1200-675-21782630-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 24, 2024, 1:42 PM IST
|Updated : Jun 24, 2024, 3:23 PM IST
ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने का अलर्ट: ग्रामीणों के बाघ देखे जाने की सूचना पर बलौदाबाजार वन विभाग ने बाघ के पदचिन्ह ढूंढना शुरू किया. सघन गश्त के बाद बाघ के इलाके में घूमने की पुष्टि की गई. विभाग ने देवपुर परिक्षेत्र अन्तर्गत सभी ग्रामीणों से बाघ या हाथियों के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना देने की अपील की है. साथ ही ग्रामीणों को शाम होने के बाद या तड़के सुबह जंगल की ओर ना जाने की भी अपील की है.
शिकारियों पर वन विभाग की नजर:बलौदाबाजार वनमंडल अधिकारी की तरफ से वन्य प्राणियों के साथ आपराधिक गतिविधि, अवैध हूकिंग, शिकार या अन्य कोई भी कृत्य किए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की भी सूचना जारी की गई है. हाथी मित्र दल और बाघ निगरानी दल वन्य प्राणियों पर कड़ी निकरानी रखे हुए हैं.