दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: त्योहार पर घर जाने का ऐसा जुनून कि जनरल कोच में भी सफर करने को तैयार यात्री - DIWALI FESTIVAL 2024

-यात्रियों को त्योहार पर घर पहुंचने का जुनून -टिकट कंफर्म नहीं तो जनरल कोच में सफर करने पर मजबूर -हजार किलोमीटर सफर करने को तैयार

if the ticket is not confirmed then the passengers are ready to travel thousand kilometers on general coach
त्योहार पर घर पहुंचने का जुनून, टिकट कंफर्म नहीं हुई तो जनरल कोच पर हजार किलोमीटर सफर करने को तैयार यात्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 30, 2024, 7:46 PM IST

नई दिल्ली:त्योहार पर घर पहुंचने का ऐसा जुनून है के टिकट कंफर्म नहीं हुई तो भी जनरल कोच पर हजार किलोमीटर सफर करने को यात्री तैयार हैं. दीपावली और छठ पर घर जाने वालों की ट्रेनों में खासी भीड़ चल रही है. 4 महीने पहले ही टिकट करने के बावजूद भी लोगों की टिकट कंफर्म नहीं हुई. अब लोग अपनों के साथ त्योहार मनाने के लिए जनरल कोच में सफर करने तक को तैयार हैं. इससे जनरल कोच में यात्रियों को बैठने की जगह तक नहीं मिल पा रही है. नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से पूर्वांचल और बिहार को जाने वाली सबसे अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. मंगलवार को ईटीवी भारत ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन की स्थिति जानी तो यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मिले और यात्रियों की सुविधा के लिए कई बेहतर काम किए गए हैं.

टेंट लगाकर अस्थाई वेटिंग एरिया बनाया गया

प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ ना हो इसके लिए रेलवे स्टेशन के बाहर टेंट लगाकर अस्थाई वेटिंग एरिया बनाया गया है. इस वेटिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा के लिए आरक्षित, अनारक्षित टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क और ट्रेनों से संबंधित सूचना बोर्ड की व्यवस्था की गई है. साथ ही पब्लिक को लाइन में खड़ा कर प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा है. जिससे कि किसी भी तरीके की असुविधा न हो.

जनरल कोच में भी सफर करने को तैयार यात्री (ETV Bharat)

भगदड़ ना होने के लिए उपाय

उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर सुखविंदर सिंह ने मंगलवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और सुविधा का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि ट्रेन पकड़ने के लिए भगदड़ न हो इसके लिए सभी प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ और रेलवे का स्टाफ लगाया गया है. प्लेटफॉर्म के दोनों तरफ रस्सी लगाई गई है. ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने के बाद गेट खोला जाता है और यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से कोच में भेजा जाता है, जिससे किसी भी तरीके की अव्यवस्था न फैले.

त्योहार पर घर पहुंचने का जुनून, (ETV Bharat)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 से पूर्वांचल और बिहार को जाने वाली ट्रेन सबसे अधिक चलती हैं. यहां पर जनरल और आरक्षित कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं जिससे कि प्लेटफॉर्म पर भगदड़ ना हो. जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को कतार में खड़ा कर कोच में भेजा जाता है, जिससे कि भगदड़ ना हो.

त्योहार पर घर पहुंचने का जुनून (ETV Bharat)

जनरल कोच में कर रहे सफर

ईटीवी भारत ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से बात की. यात्री गोविंद ने बताया कि उन्हें लखनऊ जाना है. आरक्षित टिकट नहीं है ऐसे में उन्होंने जनरल कोच में सफर करने के लिए टिकट खरीदा. वहीं, रंजन कुमार ने बताया कि उन्हें मधेपुरा जाना है 4 महीने पहले उन्होंने टिकट लिया हुआ था, लेकिन टिकट कंफर्म नहीं हुई. ऐसे में वहां जनरल कोच में सफर कर गंतव्य तक पहुंचेंगे. तत्काल में भी टिकट नहीं मिल पाई थी. एक अन्य यात्री गौरव ने कहा कि उन्हें बगहा जाना है टिकट वेटिंग में ही रह गई, कंफर्म नहीं हुई ऐसे में टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल हो गई. ऐसे में अब दीपावली पर उन्हें जनरल कोच में सफर करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:Delhi: दिवाली और छठ पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेलवे के बेड़े में जोड़ी गई हैं 65000 जनरल सीटें

ये भी पढ़ें:Delhi: ट्रेन में सीट नहीं तो बस की तरफ रुख कर रहे यात्री, UPSRTC चला रही ढाई सौ अतिरिक्त बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details