पटना:पटना के मसौढ़ी में एक वज्रपात की आवाज सुनकर माले नेता की हार्ट अटैकसे मौत हो गई. सोमवार की शाव वह अपने खेत के केबिन में बैठे थे. इसकी दौरान ठनका के तेज आवाज से सीने में दर्द उठा और हार्टअटैक से मौत हो गई. मृतक की पहचान निशियावां गांव के रहने वाले माले नेता रंजन पासवान के रूप में की गई. वज्रपात से मौत होने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
मसौढ़ी में वज्रपात से माले नेता की मौत:बताया जाता है कि सोमवार को तेज आयी बारिश और जोरदार वज्रपात की गर्जना से खेत के केबिन में बैठे माले नेता की मौत हो गई. बगल के चपौर गांव में जोरदार तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई. जहां इस आवाज से इनका हार्ट अटैक हो गया और मौत मौके पर ही हो गई. इसके अलावा चपौर गांव में मुनरिक पासवान की चार बकरियां भी उस के चपेट में आने से मौत हो गई है.
हार्ट अटैक से मौत:दरअसल इन दिनों पूरे बिहार में वज्रपात से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. वज्रपात से मौत होने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं घटना के बाद भाकपा माले के संगठन की ओर से मृतक की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का भी आयोजन किया गया. मौके पर भाकपा माले के संजय कुमार, राकेश कुमार, कमलेश कुमार आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की.