सिवान:बिहार के सिवान जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्रकी है, जहां तीन युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आरोपी ने महिला को मिलने बुलाया था:शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित पार्क में महिला के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी उस पार्क में गार्ड का काम करता है. उसी ने महिला को रात में मिलने बुलाया था. जहां अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसने उसकी इज्जत लूट ली. बता दें कि पार्क थाने से महज 10 कदम दूर है.
महिला से गार्ड की थी दोस्ती: महिला असांव थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह 3 माह पहले ही हुसैनगंज अपनी मां के यहां आई थी. मिली जानकारी के अनुसार गार्ड और उसकी हमेशा बातचीत होती थी. तभी अचानक 10 मार्च को रात्रि में गार्ड ने महिला को बुलाया और पार्क के कमरे में बंद कर दिया और घिनौनी घटना को अंजाम दिया.
महिला को दी जान से मारने की धमकी:आरोपी ने महिला को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी, इसलिए पीड़िता रात्रि में चुप रही. लेकिन फिर सुबह जब तीनों आरोपी दोबारा महिला के साथ कमरे में जबरदस्ती करने लगे, तब पीड़िता चिल्लाई और सड़क की ओर भाग गयी, इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ का फायदा उठाकर तीनो आरोपी फरार हो गए, वहीं पीड़िता ने मुफस्सिल थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.