नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में रविवार सुबह दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया है. जहां ट्रेन की चपेट में आने से 3 युवकों की कटकर मौत हो गई. हादसा लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के नहर रेलवे अंडरपास के पास हुआ. रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की रेल की पटरी पर तीन शव पड़े हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रेलवे पुलिस की टीम के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 5:00 बजे पैसेंजर ट्रेन इस पटरी से गुजरी थी जो सहारनपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी. शक है कि इस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई. हालांकि इसके बाद ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोका भी गया था.
शुरुआती तौर पर यह हादसे का मामला बताया जा रहा है. हालांकि सभी पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. लोनी बॉर्डर पुलिस ने सभी थानों में संबंधित लोगों की फोटो सर्कुलेट किया है. इसके बाद पता चला की तीनों लोनी के रहने वाले थे और ई-रिक्शा चलाया करते थे. माना जा रहा है कि ट्रैक के पास रिक्शा खड़ी करके तीनों रात के समय पैदल अपने घर जा रहे होंगे और तभी ट्रेन आ गई होगी. मृतकों के पास से कीपैड वाले दो मोबाइल मिले हैं. नंबर पर संपर्क किया जा रहा है. साथ ही हादसे का कारण का पता लगाया जा रहा है.