हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी शिमला में चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार, पंजाब के रहने वाले हैं तीनों आरोपी - YOUTHS ARRESTED WITH HEROIN

शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. ये तीन गिरफ्तारियां शनिवार रात को लिफ्ट के पास हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 6:37 PM IST

शिमला: जिला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर लगाम कस रही है. पुलिस अब तक कई नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. शिमला में शनिवार रात पुलिस ने तीन चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों युवको को रात एक बजे शिमला लिफ्ट के पास पार्किंग में 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को पुलिस की टीम कार्ट रोड़ पर गश्त पर थी. इस दौरान जब पुलिस चैकिंग के लिए लिफ्ट के पास पार्किंग के अंदर गई तो पार्किंग की दूसरी मंजिल में पंजाब नंबर की एक गाड़ी में कुछ लोग बैठे हुए थे. इस दौरान पुलिस की टीम ने उनसे देर रात तक यहां बैठने का कारण पूछा. इस पर तीनों कोई भी संतोषजनक जवाब नही दे पाए. इस बीच पुलिस की टीम को कार के डेश बोर्ड के पास एक लुढ़का हुआ नोट और आधा जला हुआ फायल पेपर दिखा. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की जांच की तो तलाशी के दौरान गाड़ी में बैठे युवकों से 10.810 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया.

आरोपियों की पहचान हैप्पी उम्र (33), निहाल (28) व मुकेश टण्डन उम्र (33) के रूप में हुई है. तीनों युवक कपूरथला पंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि, 'पुलिस नशा तस्करो के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी के तहत 3 नशा तस्करों को पकड़ा है उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पंडोह डैम में गिरी स्कॉर्पियो, एक महिला की हुई मौत और 3 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details