लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धड़ल्ले से चल रहे बिना लाइसेंस के पेट क्लीनिक और शॉप पर जल्द ही नगर निगम कार्रवाई करेगा. नगर निगम शहर भर में सर्वे कराकर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे पेट क्लीनिक और शॉप की लिस्ट बना रहा है. शहर में करीब तीन हजार पेट शॉप और क्लीनिक ऐसी हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है. सदन में इसको लेकर लिए गए फैसले के बाद अब नो लाइसेंस संबंधी नोटिफिकेशन जारी होते ही सभी से लाइसेंस शुल्क जमा करवाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
बीते दिनों नगर निगम के सदन में पेट शॉप और क्लीनिक को भी लाइसेंस के दायरे में लाने को लेकर फैसला हुआ था. फैसले पर मुहर लगते ही निगम के पशु कल्याण विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है. यह सर्वे निगम के सभी 8 जोन में चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, जिन पेट क्लीनिक और शॉप संचालक के पास लाइसेंस नहीं है, उन्हे उसके दायरे में लाया जाएगा.