उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा ; राप्ती नदी में नहाने समय डूबने से तीन किशोरों की मौत, कहरौली गांव में मचा हड़कंप - Gorakhpur News - GORAKHPUR NEWS

गोरखपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. नदी में नहाने गए (Gorakhpur News) तीन नाबालिग दोस्तों की पानी में डूबकर मौत हो गई. घटना कैंपियरगंज इलाके के कहरौली गांव की है.

राप्ती नदी में नहाने समय डूबने से तीन किशोरों की मौत
राप्ती नदी में नहाने समय डूबने से तीन किशोरों की मौत (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 11:46 AM IST

गोरखपुर : जिले के कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के कहरौली गांव के पास राप्ती नदी में नहाने गए तीन किशोर मंगलवार की शाम डूबने लगे. आस-पास के लोगों ने यह देखा तो शोर मचाया. जिसके बाद गोताखोरों की मदद से इन्हें बाहर निकाला गया. तीनों अचेत अवस्था में थे. तीनों को इलाज के लिए भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज के कहरौली के पास राप्ती तटबंध किनारे गड्ढों में पानी भर गया है. इस दौरान कहरौली के रहने वाले निहाल पांडेय (15), दीपांशु (14) और रवि (10) मंगलवार को दिन में नहाने चले गए. यह तीनों जैसे ही राप्ति नदी के किनारे नहाने के लिए उतरे डूबने लगे. वहां आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो कुछ ग्रामीणों और गोताखोरों ने एक एककर इन्हें बाहर निकाला. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज ले जाने पर चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया. वहीं, निहाल और दीपांशु को बीआरडी मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. यहां के डॉक्टरों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया. इनमें दो बच्चों के पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. इस घटना के बाद बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. निहाल दो भाइयों में सबसे छोटा था. घटना के बाद मौके पर एसडीम और लेखपाल पहुंचे.

एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल इन तीनों मौत से कहरौली गांव में कोहराम मचा है. बरसात के दिनों में उफनाई नदी के आसपास के क्षेत्र में भी प्रशासन ने लोगों से पानी में कोई भी गतिविधि नहीं करने का अनुरोध किया है. चाहे वह नहाने का काम हो या फिर नाव चलाने का. जरूरत पड़ने पर ही नाव से जाने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें : यूपी में बाढ़ से संकट में जिंदगियां: हरदोई के 133 और लखीमपुर खीरी के 150 गांव डूबे, काशी के घाटों पर भी पहुंचा पानी - flood in Hardoi

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: तालाब में नहाने उतरे चार बच्चे डूबे, एक साथ चार घरों के चिराग बुझने से इलाके में कोहराम - 4 CHILD DEAD IN KANNAUJ

ABOUT THE AUTHOR

...view details