गोरखपुर : जिले के कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के कहरौली गांव के पास राप्ती नदी में नहाने गए तीन किशोर मंगलवार की शाम डूबने लगे. आस-पास के लोगों ने यह देखा तो शोर मचाया. जिसके बाद गोताखोरों की मदद से इन्हें बाहर निकाला गया. तीनों अचेत अवस्था में थे. तीनों को इलाज के लिए भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज के कहरौली के पास राप्ती तटबंध किनारे गड्ढों में पानी भर गया है. इस दौरान कहरौली के रहने वाले निहाल पांडेय (15), दीपांशु (14) और रवि (10) मंगलवार को दिन में नहाने चले गए. यह तीनों जैसे ही राप्ति नदी के किनारे नहाने के लिए उतरे डूबने लगे. वहां आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो कुछ ग्रामीणों और गोताखोरों ने एक एककर इन्हें बाहर निकाला. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज ले जाने पर चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया. वहीं, निहाल और दीपांशु को बीआरडी मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. यहां के डॉक्टरों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया. इनमें दो बच्चों के पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. इस घटना के बाद बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. निहाल दो भाइयों में सबसे छोटा था. घटना के बाद मौके पर एसडीम और लेखपाल पहुंचे.