नई दिल्ली/नोएडा: आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके बेटे अनस का पेट्रोल पंप मारपीट मामला जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है. इस मामले में पुलिस ने तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही, विधायक अमानतुल्लाह खान, बेटे अनस और एक अन्य के खिलाफ खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट कोर्ट से जारी कराया गया है. वहीं इस मामले में नोएडा पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है. इन टीमों में करीब डेढ दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों को तलाशने के लिए इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान और बेटे अनस के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी (Source: ETV BHARAT REPORTER) विधायक और उनके बेटे सहित तीन की तलाश में नोएडा की तीन टीमें लगी
नोएडा पुलिस की टीम आरोपियों के दिल्ली के संभावित ठिकानों के साथ ही मेरठ, मुरादाबाद सहित अन्य कई स्थान पर दबिश देने का काम कर रही है. वहीं टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की भी सहायता ली जा रही है. फिलहाल NBW जारी होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस की टीम द्वारा विधायक सहित तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
इस पूरे मामले में सिर्फ एक गिरफ्तारी हो सकी है. जिसे अमानतुल्लाह खान का मैनेजर बताया जा रहा है, जिसका नाम इकरार अहमद है. जबकि बाकी आरोपियों की तलाश के लिए नोएडा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस घटना में पुलिस द्वारा विधायक सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 504, 506, 427 ,452 ,307, 394 ,34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वही एससी/एसटी एक्ट की भी धारा लगाई गई है. पुलिस का कहना है कि टीम द्वारा जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एडीसीपी नोएडा ने कहा :आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी किए जाने के संबंध में एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश करने के साथ ही इनके अपराध के इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. अब तक जानकारी में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे इन लोगों के खिलाफ निकलकर सामने आए हैं. दिल्ली पुलिस के साथ ही अन्य जनपदों की पुलिस से भी इनके आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की ओर से ये भी कहा गया है कि ये लगातार फरार रहे तो इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की तलाश तेज, घर में दबिश देने पहुंची पुलिस