राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन शिक्षकों पर धर्मांतरण का आरोप, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- जांच में दोषी पाए जाने पर करेंगे बर्खास्त - Madan Dilawar in action

Three teachers of Kota accused of religious conversion, कोटा के सांगोद स्थित एक स्कूल में तीन शिक्षकों पर धर्मांतरण कराने के प्रयास का आरोप है. इस पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आरोपी शिक्षकों के खिलाफ जांच कराई जाएगी. अगर जांच में आरोपी शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तो फिर उन्हें बर्खास्त किया जाएगा.

Three teachers of Kota accused of religious conversion
Three teachers of Kota accused of religious conversion

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 6:26 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

कोटा.जिले के सांगोद स्थित एक सरकारी स्कूल में धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया था, जिसके खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर हिंदू संगठन के सह प्रांत मंत्री योगेश रेनवाल ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. अब इस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है और दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा एक शिक्षक को एपीओ किया गया है. वहीं, दो शिक्षकों को बीकानेर मुख्यालय भेजा गया है.

ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में सांगोद के खजूरी ओदपुर स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक बच्चों को उनके धर्म से विपरीत दूसरे धर्म के धार्मिक पाठ पढ़ाते हैं. साथ ही कई अन्य गतिविधियां भी करवाते हैं. इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने बीते दिनों आंदोलन और मोर्चा भी खोला था. वहीं, विहिप की ओर से सांगोद में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया था और धर्मांतरण व लव जिहाद का मुद्दा उठाया गया था. इस पर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कृष्ण कुमार शर्मा ने कार्रवाई करते हुए स्कूल शिक्षक फिरोज खान और शारीरिक शिक्षक मिर्जा मुजाहिद को निलंबित कर दिया है. वहीं, शिक्षिका शबाना को एपीओ किया गया है और उनका मुख्यालय बीकानेर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें -शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- अब स्कूल टाइम में धार्मिक सहभागिता के नाम पर नहीं मिलेगी छुट्टी, अगर कोई गया तो उसकी खैर नहीं

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कही ये बात :वहीं, इस मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्कूल में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. इस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. साथ ही पूरी जांच करवाई जा रही है. अगर जांच में आरोपी शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तो फिर उन्हें बर्खास्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details