शाहजहांपुर:जिले के थाना पुवायां क्षेत्र में मंगलवार को गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से हादसा हो गया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये, जिनमें एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. फिलहाल सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
मामला थाना पुवायां क्षेत्र के कसबरा मोहल्ले का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में धमाके के बाद हड़कंप मच गया. तेज धमाका होने से आसपास के घरों में रहने वाले लोग सहम गये. सिलेंडर में केमिकल डालते वक्त यह हादसा हुआ है. हादसे के वक्त तीन लोग खड़े हुए थे, जो धमाके की चपेट में आ गए. आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.