झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महंगा पड़ा लोकल कंपनी का बोतलबंद पानी! तीन लोग बीमार, फूड सेफ्टी ऑफिसर ने मारा छापा - Contaminated water

People get sick due to drinking contaminated water. पाकुड़ में दूषित पानी पीने से तीन लोग बीमार हो गये. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि इन लोगों ने बोतलबंद दुकान से खरीदकर पीया था. इस मामले को लेकर फूड सेफ्टी ऑफिसर ने संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Three people fell ill after drinking packaged bottled water in Pakur
पाकुड़ में दुकान से जब्त पानी की बोतल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 12, 2024, 10:10 PM IST

पाकुड़: पश्चिम बंगाल की लोकल कंपनी का बोतलबंद पानी पीना महंगा पड़ गया. लोकल कंपनी का बोतलबंद पानी पीने के बाद पाकुड़ शहरी क्षेत्र के तीन लोग बीमार हो गये. इसके बाद इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. इस मामले को लेकर फूड सेफ्टी ऑफिसर ने भी कार्रवाई करते हुए पानी बेचने वाली दुकान पर रेड डाली.

बोतलबंद पानी पीने से तीन लोग बीमार, जानकारी देते चिकित्सक और फूड सेफ्टी ऑफिसर (ETV Bharat)

चंदन प्रसाद, श्रीकांत ठाकुर और प्रदीप साव रेलवे स्टेशन के पास एक किराना की दुकान से एक लोकल कंपनी की बोतलबंद पानी खरीदी और उसे पीया. इसके बाद ही तीनों की हालत नाजुक हो गयी. उनको हालत देख स्थानीय लोगों की मदद से दूषित पानी का सेवन करने वाले बीमार लोगों को आननफानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों द्वारा किये गये उपचार के बाद इन तीन लोगों की स्थिति में सुधार हो गया है.

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद फूड सेफ्टी पदाधिकारी धनेश्वर हेंब्रम पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन के पास स्थित उस किराना दुकान पर छापेमारी करने पहुंचे. जिस दुकान से पश्चिम बंगाल की एक कंपनी की बोतलबंद पानी की बिक्री की जा रही थी. फूड सेफ्टी पदाधिकारी ने किराना दुकान से उस कंपनी की बोतलबंद पानी को जांच के लिए जब्त किया है. फूड सेफ्टी पदाधिकारी ने बताया कि जब्त बोतलबंद पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट आने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

फूड सेफ्टी पदाधिकारी धनेश्वर हेंब्रम ने बोतलबंद पानी को लेकर कहा कि पानी में कुछ मिलावट नजर आई है. इसके अलावा पानी से काफी दुर्गंध निकल रही थी. इस जांच के बाद पानी का सैंपल लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार के स्कूल में दूषित पानी पीने से 20 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में चल रहा इलाज - School Children Health Deteriorated

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में मध्याह्न भोजन खाने से 16 बच्चे बीमार, सभी की हालत स्थिर - Food poisoning

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में डायरिया पर काबू पाने का स्वास्थ्य विभाग ने किया दावा, सिविल सर्जन ने कहा- झरना का दूषित पानी पीने से ग्रामीण डायरिया की चपेट में आए थे - Diarrhea In Pakur

ABOUT THE AUTHOR

...view details