लोहरदगा: जिले में बारिश होते ही फिर एक बार सर्पदंश के मामले बढ़ गए हैं. अलग-अलग स्थान में तीन लोगों को सांप ने काटा है. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो लोगों का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. दोनों का चिकित्सकों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है.
घर में सोए हुए वृद्ध को सांप ने काटा
लोहरदगा जिला के अलग-अलग स्थान में एक वृद्ध, एक बच्ची और एक युवती को सांप ने काट लिया. जिसमें से इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. जबकि बच्ची और युवती का लोहरदगा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के बंजार किस्को गांव के रहने वाले वृद्ध वासुदेव उरांव को सांप ने काट लिया. वासुदेव उरांव अपने घर में सोए हुए थे. तभी उन्हें सांप ने काटा. इसके बाद उन्होंने घर वालों को इसके बारे में बताया. वासुदेव को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर इलाज के दौरान वासुदेव की मौत हो गई.
वहीं अन्य घटना में लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के रोरद गांव निवासी जीरालाल उरांव की नौ वर्षीय पुत्री सोनी अपनी सहेलियों के साथ जंगल की तरफ घूमने गई थी. इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया. इसके बाद उसने घर आकर घरवालों को इसके बारे में बताया. उसे तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं तीसरी घटना में लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के गगेया छापर टोली गांव में दशरथ उरांव की पुत्री सुमिता कुमारी को सांप ने काट लिया. सुमिता को भी इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः