झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छोटे-छोटे स्तर पर नकली शराब बना रहे हैं माफिया, छापेमारी में खुलासा, लाखों का सामान जब्त - ILLEGAL LIQUOR

हजारीबाग पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

three-people-arrested-for-making-fake-liquor-in-hazaribag
मौके पर मौजूद पुलिस टीम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2025, 12:14 PM IST

हजारीबाग:जिले का बरही क्षेत्र अवैध शराब के गोरखधंधा का केंद्र बनता जा रहा है. बड़े पैमाने की जगह छोटे स्तर पर घर और होटलों में नकली शराब बनाई जा रही है. हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है. उत्पाद विभाग ने बरहीडीह और उससे लगे होटलों में छापेमारी की. इस दौरान मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. मौके पर से अवैध विदेशी शराब, स्पिरिट, भारी मात्रा में खाली बोतल, ढक्कन बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित शराब की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है.

दरअसल, पिछले दिनों भी हजारीबाग पुलिस और उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया था, जिसमें लाखों रुपये का सामान जब्त किया गया था. इस घटना के बाद से अब शराब माफिया होटल या फिर घरों में नकली शराब बनाने का काम कर रहे हैं. बरही अनुमंडल प्रभारी सुमितेश कुमार की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की, जिसमें तीन लोग कृष्णा गुप्ता, गोलू केशरी, संजय सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि छापेमारी में एक अन्य अभियुक्त छोटे साव फरार हो गया है.

गुप्त सूचना के आलोक में यह छापेमारी की गई थी. उपायुक्त को सूचना मिली थी कि बरही में छोटे स्तर पर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. अवैध शराब निर्माण का धंधा करने वाले लोग मुख्य धारा में वापस लौटे नहीं तो जेल में ही समय गुजारना पड़ेगा- सुमितेश कुमार, बरही अनुमंडल प्रभारी

बता दें कि पदमा और बरही से लगे गौरियाकरमा का क्षेत्र अवैध शराब निर्माण का केंद्र बन गया है. पिछले आठ माह में इस क्षेत्र से 15 हजार लीटर शराब बरामद किया गया है. इस दौरान 700 पेटी शराब और तीन बड़े कंटेनर वाहन, दो ट्रक भी जब्त किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:हजारीबाग में 35 लाख की शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

शराब दुकानों में काम करने वाले सेल्समैनों को 8 महीने से नहीं मिला वेतन, अब कर रहे धरना की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details