कोटा. कुन्हाड़ी इलाके के हॉस्टल में आग लगने के बाद एक्शन मोड में आए नगर निगम के अग्निशमन विभाग ने मंगलवार को तीन और हॉस्टलों को फायर एनओसी नहीं होने पर सीज किया. इधर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर जयपुर डिस्कॉम ने भी पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच शुरू की है.
कोटा नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त के आदेश पर मंगलवार को भी तीन हॉस्टलों को सीज किया गया है. यहां पर चलने वाले ऑफिस और मैस भी सीज कर दिए गए हैं. बीएल रेजिडेंसी, ज्ञानश्रम और आन्या हॉस्टल पर कार्रवाई की गई है. इसके पहले नगर निगम की अग्निशमन अनुभाग की टीम ने आग लगने वाले हॉस्टल आदर्श रेजिडेंसी के अलावा ज्ञानदीप व पारस जीवनदीप हॉस्टल को भी सीज कर दिया था. पुलिस ने हॉस्टल मलिक नरेश धाकड़ और संचालक नीतेश जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.