फर्रुखाबाद: यूपी के शाहजहांपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र से सोमवार की रात बरात आई थी. यहां से लौटते समय देर रात फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर ग्राम नौगमा मुबारिकपुर के पास ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन बारातियों की मौत और 4 घायल हो गए.
सूचना मिलने पर जनपद शाहजहांपुर क्षेत्र के थाना कलान पुलिस ने घायलों को जरियनपुर CHC में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल लोहिया फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया.
शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर निवासी मुनीश के पुत्र की बरात जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम मदनापुर गई थी. गांव के छह लोग भऊआ नगला भेंटा निवासी रजनीश की बोलेरो कार से बरात में गए थे. देर रात लौटसे समय फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग पर नौगमा मुबारिकपुर के पास बोलेरे ट्रक में जा घुसी.
मौके पर पहुंची थाना कलान पुलिस ने कार सवार सातों घायलों को जरियनपुर CHC में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल लोहिया फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस घायलों को 108 एंबुलेस से लेकर जिला अस्पताल लोहिया फर्रुखाबाद पहुंची.
सुबह करीब 4:50 बजे जिला अस्पताल लोहिया में पहला मरीज लाया गया. जिला अस्पताल लोहिया में ईएमओ डॉ. आकाश बंसल ने कार चालक रजनीश और वृद्ध रामदीन को मृत घोषित कर दिया. उपचार के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया.
घायल प्रेमपाल, शीलचंद्र, रमेश चंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. एक घायल रवित कुमार का जिला अस्पताल लोहिया में उपचार जारी है. ईएमओ डॉ आकाश बंसल ने बताया कि शवों को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना भेज दी गई है.
ये भी पढ़ेंः शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा; लखीमपुर खीरी में रोडवेज बस ने ई-रिक्शे को रौंदा, पांच की मौत