रामगढ़ः जिला NH-33 रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांकेबार फ्लाईओवर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मायाटूंगरी पूजा करने जा रही तीन बच्चियों की मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.
परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रांची की ओर से घाटी होते हुए चावल लदा ट्रक जैसे ही कांकेबार फ्लाईओवर के पास पहुंचा. इसी दौरान वह बेकाबू हो गया क्योंकि रांची पटना मुख्य मार्ग पर पहले से ही कुछ दूरी पर एक कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त थी और उस लेन में गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. इस जाम को देखकर चालक ने ट्रक को रांची जाने वाली लेन में ले गया और इसी दौरान सर्विस लेन के पास सड़क के किनारे पूजा करने जा रही बच्चियों को अपनी चपेट में लिया. बेकाबू होने के कारण चावल लदा ट्रक बच्चियों के ऊपर ही पलट गया, जिससे तीन बच्चियां ट्रक के नीचे दब गईं और एक बच्ची का पैर दब गया.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह ट्रक के नीचे दबी बच्चियों को निकाला गया. लेकिन घटनास्थल पर ही एक बच्ची मनीषा कुमारी की मौत हो गई. जबकि तीन बच्चियों को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने दो बच्चियों ममता कुमारी और गुंजन कुमारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक बच्ची नैना कुमारी की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया गया.
रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि अनियंत्रित चावल लदे ट्रक की चपेट में आने से चार बच्चियों दब गई थीं. जिसमें से एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई थी और दो बच्चियों को अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. एक घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. त्योहार के समय में इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है. वहीं हादसे को लेकर ग्रामीण भी काफी आक्रोशित नजर आए. क्योंकि घाटी से लेकर इस पूरी सड़क पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. लेकिन हादसों को रोकने के लिए एनएचएआई की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहे हैं.