बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नकली नोटों का सरगना नजरे सद्दाम गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन खंगाल रही पुलिस - Fake Note In Motihari

Fraudsters Arrested In Motihari: मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जाली नोट के सरगना सहित तीन तस्करों को दो लाख रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें से एक आरोपी का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Fake Note In Motihari
मोतिहारी में जाली नोट बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 2:22 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 2:28 PM IST

मोतिहारी: बिहार की मोतिहारी पुलिस ने फर्जी नोट के जालसाजों का भंडाफोड़ किया है. जिसके तहत जाली नोट के सरगना सहित तीन तस्कर को दो लाख के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है. तस्करों की गिरफ्तारी भारत नेपाल बॉर्डर हरैया ओपी क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार तस्कर से कई केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तस्कर नजरे सद्दाम का तार पाकिस्तान से जुड़े होने की बात सामने आ रही है.

पुलिस को नजरे सद्दाम की तलाश: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस समेत केंद्रीय एजेंसियां जाली नोट के तस्कर नजरे सद्दाम को दबोचने के लिए पिछले कई महीनों से सक्रिय थी. लगभग एक माहीने पहले भी जांच एजेंसियों को नजरे सद्दाम के जाली नोट की खेप लेकर नेपाल से भारत आने की सूचना मिली थी. केंद्रीय एजेंसिंयों के अलावा पुलिस भी लगातार उसकी तलाश में थी.

दो लाख भारतीय जाली नोट बरामद: वहीं मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि ''तस्कर नजरे सद्दाम अपने अन्य सहयोगियों के साथ नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाला है. उसके बाद एसपी ने टीम बनाकर जाल बिछाया और रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र से नजरे सद्दाम समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग दो लाख रुपये के भारतीय जाली नोट बरामद हुए हैं.'' पुलिस और जांच एजेंसियां गिरफ्तार तस्करों को किसी अज्ञात जगह पर रख कर पूछताछ कर रही है.

केंद्रीय एजेंसियां बॉर्डर एरिया में एक्टिव:बताया जा रहा है कि नजरे सद्दाम के एक महीने पहले भारत आने की सूचना आईबी को मिली थी. जिसके बाद जांच एजेंसियों ने बॉर्डर पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर सारी तैयारी कर ली थी लेकिन इस बात की भनक तस्कर को लग गई. जिस कारण नजरे सद्दाम ने अपना प्लान बदल दिया और वह नहीं आया. हालांकि पुलिस समेत तमाम केंद्रीय एजेंसियां बॉर्डर एरिया में लगातार सक्रिय रही और आखिरकार नजरे सद्दाम को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.

ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

गिरफ्त में NIA का वांटेड असलम अंसारी:बता दें कि इससे पहले भी बिहार के पूर्वी चंपारण में जाली नोटों का सीमापार से कनेक्शन सामने आया था. 31 जुलाई, 2023 को मोतिहारी पुलिस ने जाली नोटों के एक सप्लायरअसलम अंसारी उर्फ गुलटेन को मोतिहारी के रक्सौल से गिरफ्तार किया था. एनआईए को असलम की काफी दिनों से तलाश थी. उस पर एक लाख का इनाम था. यह नेपाल से भारतीय जाली नोट की सप्लाई करता था.

Bihar News : भारतीय जाली नोट का इनामी सप्लायर गिरफ्तार, NIA का वान्टेड था असलम उर्फ गुलटेन

जाली नोट का सप्लायर: पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया था कि, असलम अंसारी उर्फ गुलटेन का संबध पाकिस्तान, दुबई और थाईलैंड समेत कई देशों से है. उसपर आरोप है कि वो पाकिस्तान और मलेशिया में भारतीय जाली नोटों की सप्लाई करता है. वो करीब ढाई साल दिल्ली की जेल में बिता चुका है. साल 2019 में जमानत मिलने के बाद से वो फरार था.

ये भी पढ़ें : बिहार में एक लाख 44 हजार के जाली नोट लेकर घूम रहा था, मोतिहारी पुलिस ने दबोचा.. यहां खपाने की थी तैयारी - Motihari Fake Note

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में 12 लाख के जाली नोट के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, एक ही सिरीज के हैं 500 रुपये के सभी नोट - Motihari fake note

ये भी पढ़ें : पटना में 10 लाख के जाली नोट और दस्तावेज बरामद, महिला समेत दो गिरफ्तार - Patna Fake notes recovered

Last Updated : Sep 5, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details