नई दिल्लीः मूनक नहर में तीन नाबालिग लड़कों की डूबकर मौत हो गई. तीनों दोस्त मूनक नहर में नहाने गए थे. तीनों दिल्ली के भलस्वा के रहने वाले थे. इनकी डेडबॉडी को ढूंढ लिया गया है. घटना बुधवार की है. रोहिणी जिले की केएन काटजू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतकों की पहचान आयान, रेहान और अंकित के रूप में हुई है. बताते हैं कि तीनों गर्मी से राहत पाने के लिए नहर में नहाने के लिए गए थे. दोपहर करीब सवा तीन बजे केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस को हैदरपुर जल संयंत्र के पास मूनक नहर में तीन लड़कों के डूबने की सूचना मिली.