दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मूनक नहर में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबकर मौत, 15 साल से कम थी उम्र - three died in Moonak Canal - THREE DIED IN MOONAK CANAL

दिल्ली की मूनक नहर में प्रवाह तेज होने की वजह से तीन दोस्त नहाते-नहाते गहराई में पहुंच गए. उनकी डूबकर मौत हो गई. हालांकि पुलिस दूसरे पहलुओं पर जांच कर रही है.

डूबने से मौत.
डूबने से मौत.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 7:54 AM IST

नई दिल्लीः मूनक नहर में तीन नाबालिग लड़कों की डूबकर मौत हो गई. तीनों दोस्त मूनक नहर में नहाने गए थे. तीनों दिल्ली के भलस्वा के रहने वाले थे. इनकी डेडबॉडी को ढूंढ लिया गया है. घटना बुधवार की है. रोहिणी जिले की केएन काटजू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतकों की पहचान आयान, रेहान और अंकित के रूप में हुई है. बताते हैं कि तीनों गर्मी से राहत पाने के लिए नहर में नहाने के लिए गए थे. दोपहर करीब सवा तीन बजे केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस को हैदरपुर जल संयंत्र के पास मूनक नहर में तीन लड़कों के डूबने की सूचना मिली.

गोताखोरों ने तीनों की डेडबॉडी को निकाला. रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों नाबालिग बताए जा रहे हैं.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों दोस्त थे, जो नहाने के लिए नहर में गए थे और इसी दौरान उनकी मौत हो गई, लेकिन पुलिस टीम अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में यूनिवर्सिटी के पास पनप रहा क्राइम, पुलिस ने एक्शन के लिए 23 छात्रों के नाम विश्वविद्यालय को भेजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details