गया :बिहार के गया में कुएं में दम घुटने से तीन की मौत हुई है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौत की पुष्टि होने के बाद तीनों शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
कुएं में तीन युवकों की मौत :जानकारी के अनुसार यह घटना गया जिले के वजीरगंज के चकसेव गांव की है. मृतकों की शिनाख्त ललन कुमार, टिंकू पांडे और सुभाष कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, चकसेव गांव के एक कुएं में एक व्यक्ति गिर गया था. उसे बचाने के लिए एक युवक नीचे उतरा. वह भी कुएं में ही रह गया और वापस नहीं लौटा. इसके बाद तीसरा युवक कुएं में उतरा, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकला.
बाहर निकाले जाने पर मचा चित्कार : कुएं में तीन युवकों की मौत की आशंका को लेकर काफी देर तक कोहराम मचा रहा. किसी प्रकार तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन वह सभी मृत मिले. इसके बाद गांव में चीत्कार मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है वजीरगंज के चकसेव गांव में मातम पसर गया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले में कार्रवाई कर रही है.
''वजीरगंज के चकसेव गांव में एक युवक कुएं में गिर गया था. उसे बचाने के लिए एक युवक उतरा था, लेकिन वह नहीं लौटा. इसके बाद एक और युवक कुएं में उतरा. किंतु फिर वह भी नहीं लौटा. इसके बाद तीनों को निकाला गया तो सभी मृत पाए गए. इस तरह कुएं में दम घुटने से तीन युवकों की मौतें हुई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.''- सुनील पांडे, एसडीपीओ, वजीरगंज