अलवर में कुएं से मिले तीन शव अलवर. जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक कुएं से तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कुएं से बाहर निकालने में जुट गए. प्रथम दृष्टया हत्या कर शवों को कुएं में डालना लग रहा है. पुलिस इसे लेकर जांच में जुट गई है.
अलवर सिटी सीओ नारायण सिंह ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली की वैशाली नगर शहर मुख्य रास्ते पर पत्थर के नीचे किसी बच्चे की लाश है. इस पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक बालिका का शव पत्थर के नीचे दबा हुआ था. जब कुएं में देखा तो एक बालक का शव रस्सी से कुएं में लटक रहा था और महिला का शव कुएं में था.
पढ़ें. पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में
एक साथ कुएं में तीन शव मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही नगर निगम का दस्ता भी मौके पर बुलाया गया. कुएं पर बने जाल को जेसीबी से हटाया गया. इस दौरान सीआई गुरुदत्त सैनी पुलिस जाप्ते के साथ मौजूद रहे. तीनों शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
मृतकों में बालक-बालिका और एक महिला :पुलिस ने बताया कि एक महिला, एक बालक और एक बालिका का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया मां और दोनों बच्चों की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल तीनों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं.