कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना गुरुवार देर रात पाली थाना क्षेत्र के डुमरकछार चौक के पास हुई. तीनों युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पेड़ से टकराई बाइक: पाली थाना पुलिस के मुताबिक धौराभाटा गांव के रहने वाले तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर डुमरकछार जा रहे थे. तीनों ने ही काफी शराब पी रखी थी. शराब पीने के बाद गाड़ी चला रहे थे. गाड़ी की रफ्तार भी काफी ज्यादा थी. नशे की हालत में होने के कारण बाइक उनसे अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस को फोन लगाया.