कवर्धा:कवर्धा में बागेश्वरधाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री का तीन दिवसीय दरबार रविवार से लगेगा. इस दौरान लाखों भक्तों के जुटने की संभावना जताई गई है. 28, 29 और 30 जनवरी को यहां बाबा का दरबार लगेगा. यहां हर दिन 2 लाख लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई है.
2 लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना: दरअसल, कवर्धा को धर्मनगरी के नाम से जाना जाता है. यही कारण है कि कवर्धा में बड़े-बड़े धार्मिक कार्यक्रम और धर्मसभा का आयोजन होता रहता है. इस बार मशहूर कथा वाचक बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री महराज का 28,29,30 जनवरी को दरबार लगने जा रहा है. तीन दिवसीय कार्यक्रम में लाखों की भीड़ होने की संभावना है. इसलिए न्यू बस स्टैंड स्थित 20 एकड़ खाली जमीन पर कार्यक्रम की तैयारी की गई है. कथा के लिए विशाल डोम लगाया गया है. कथा सुनने आने वाले भक्तों के लिए खास तैयारी की जा रही है. मौसम को देखते हुए लोगों के बैठने के लिए भी डोम लगाया गया है. हर दिन 2 लाख से अधिक लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है.