उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, नहाते में समय हुआ हादसा - THREE CHILDREN DIED IN MIRZAPUR

दरोगा त्रियोगी नारायण मिश्र ने बताया कि विंध्याचल थाना क्षेत्र के दुहौवा यादव बस्ती गांव में खेलते समय तालाब में नहाने गये थे.

Photo Credit- ETV Bharat
सूचना मिलने के 10-15 मिनट के बाद तीनों बच्चों के शवों को निकाला गया. (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 6:41 PM IST

मिर्जापुर:गुरुवार को तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गयी. यह हादसा नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों के शव को बाहर निकाला. तीन बच्चों की मौत के कारण परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरोगा त्रियोगी नारायण मिश्र ने बताया कि विंध्याचल थाना क्षेत्र के दुहौवा यादव बस्ती गांव के तालाब में तीन बच्चे डूब गये. खेलते समय बच्चे नहाने के लिए तालाब में गया. तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे हर्रई गांव के रहने वाले थे. दुहौवा गौशाला के पास रहते थे. वो यहां से पत्ते तोड़ कर बेचते थे. गुरुवार को तीनों तालाब में नहाने चले गए. गहरे पानी में जाने के कारण हादसा हो गया. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. डूबे हुए तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया. तीन बच्चों के मौत से पूरा गांव में मातम छा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ग्रामीण मनोज ने बताया कि तीन बच्चे नहाने गए थे. बच्चों के डूबने की सूचना मिलने के 10-15 मिनट के बाद तीनों बच्चों के शवों को निकाला गया. इसमें अतवारी 12 वर्ष की लड़की थी. उसके अलावा डूबने वालों में परदेसी (7 वर्ष) और गीदड़ बनवासी (10 वर्ष) के नाम शामिल हैं. दरोगा त्रियोगी नारायण मिश्र ने बताया कि तीन बच्चों गौशाला के पास रहा करते थे. तीनों बनवासी थे.

ये भी पढ़ें-यूपी में महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, CM योगी ने मानी सरकारी कर्मचारियों की डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details