जयपुर :विधानसभा में आज लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधायक 2024 सहित तीन विधायक सदन की मेज पर रखे जाएंगे, जिन्हें बहुमत के साथ पास किया जाएगा. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही में 21 तारांकित प्रश्नों की सूची में है, जबकि 26 अतारांकित प्रश्नों की सूची में है. कुल 47 प्रश्न सूचीबद्ध है, जिन पर सवाल जवाब होगा. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में देवनारायण मंदिर पुजारी की हत्या सहित अन्य मामलों पर विधायक मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करेंगे.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाही :विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही फिर से शुरु होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में पक्ष - विपक्ष के 47 तारांकित और अतारांकित प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगे. जिसमे मुख्यमंत्री से संबंधित विभाग, वित्त, कृषि ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, संसदीय कार्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे. शून्यकाल के दौरान सदन में ध्यानार्कषण प्रस्ताव होगा. जिसमें विधायक गोवर्धन PWD मंत्री का लोसल-वाया मोरडूंगा शाहपुरा होते हुए रतनगढ़ हाईवे निर्माण और उसके लिए अधिग्रहित किसानों की भूमि के मुआवजे के संबंध में ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं दूसरा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव विधायक हरिसिंह रावत करेंगे, जिसमें भीम देवगढ़ के देवनारायण मन्दिर के पुजारी हत्याकांड की जांच फिर से करवाने के संबंध में ध्यानाकर्षण किया जाएगा.