धौलपुर : राजाखेड़ा कस्बे के पिनहाट तिराये पर सोमवार रात्रि को बजरी माफियाओं ने पुलिस के गश्ती दल पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में करीब आधा दर्जन पुलिस थानों की टीम का गठन कर इलाके में नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हुए हैं. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है. इमरजेंसी प्रभारी डॉक्टर सौरभ सक्सेना ने बताया तीनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है.
आगरा के निजी अस्पताल में कांस्टेबल का उपचार किया जा रहा है. मुठभेड़ के दौरान तीन बजरी माफिया घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है. घटना की पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.: रामकिशन यादव, थाना प्रभारी, राजाखेड़ा
जानकारी के मुताबिक राजाखेड़ा पुलिस थाने का गश्ती दल सोमवार रात्रि को शहर में गस्त कर रहा था. इसी दौरान पुलिस को इनपुट प्राप्त हुआ कि बजरी माफिया राजाखेड़ा शहर में पिनाहट तिराए पर बजरी का परिवहन कर ले जा रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंच गया और बजरी माफियाओं को रोकने का प्रयास किया. बजरी माफियाओं को एस्कॉर्ट कर साथ चल रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बदमाशों की गोली पुलिस की गाड़ी के शीशे को चीरती हुई कांस्टेबल रामसहाय को लग गई. घायल कांस्टेबल को राजाखेड़ा सरकारी अस्पताल से उत्तर प्रदेश के नजदीकी शहर आगरा रेफर कर दिया है. गोली लगने से घायल हुए कांस्टेबल रामसहाय की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इमरजेंसी प्रभारी डॉक्टर सौरभ सक्सेना (ETV Bharat Dholpur) पढ़ें.पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाश घायल, 6 को किया गिरफ्तार, लूट-डकैती की बना रहे थे योजना
घटना के बाद राजाखेड़ा, मनिया, दिहोली समेत आधा दर्जन पुलिस थानों की टीम का स्पेशल गठन किया गया. बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की गई. इस दौरान पुलिस और बजरी माफियाओं की मुठभेड़ हो गई और बजरी माफियाओं ने फिर से पुलिस को टारगेट कर फायरिंग कर दी. डिफेंस में पुलिस ने भी बजरी माफियाओं पर गोली दाग दी. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश 21 वर्षीय सचिन पुत्र बनवारी लाल ठाकुर निवासी नदौरा, 22 वर्षीय अजय पुत्र आसाराम निवासी श्रीपाल की घड़ी और 21 वर्षीय विशाल पुत्र रामवीर निवासी कटरा का पुरा घायल हुआ है. तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी हैस जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया है.