रायबरेली/सीतापुर:रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने धर्म परिवर्तन मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि लालच देकर महिलाओं और मासूम बच्चों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था. विभिन्न संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने एक पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि कई वर्षों से मिल एरिया थाना क्षेत्र के संदी नागिन में धर्म परिवर्तन किया जा रहा था.
मिल एरिया के डीघिया में इसाई मिशनरी से संम्बधित लोग प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था. यह लोग घूम घूमकर अन्य धर्म के लोगों को रुपये पैसे तथा अन्य प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा में बुलाकर दूसरे धर्म के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिये कह रहे थे. साथ ही धर्म अपनाने के लिये पैसों का भी लालच दिया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें -इलाज का लालच देकर किया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - RELIGION CONVERSION
तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा विजय सिंह (पास्टर) पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम सन्दी नागिन थाना मिल एरिया रायबरेली, संध्या पुत्री अज्ञात निवासी केवई थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी और सुषमा पुत्री रामफेर निवासी ग्राम डीघिया थाना मिल एरिया रायबरेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
इस मामले में क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि थाना मिल एरिया पुलिस द्वारा धर्म परिवर्तन के मामले में दो महिलाओं के साथ एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से एक पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.